धनबादः झारखंड में तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के शपथ के बाद मंत्रिमंडल विस्तार में पहली बार जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी मंत्री बनाए गये. उनको ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है. मंत्री बनने के बाद पहली बार इरफान अंसारी गुरुवार को धनबाद पहुंचे. यहां मंत्री इरफान अंसारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया. वहीं उप विकास आयुक्त ने सादात अनवर ने अपने आवास पर मंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
मंत्री इरफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर भी निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि बाबूलाल मरांडी आजमाए हुए नेता हैं, बाबूलाल पुराना और घिसा पिटा कैसेट हैं, अब भाजपा को नए फेस को आगे करना चाहिए, बीजेपी एक पुराना कैसेट लगा देती है. मंत्री ने आगे कहा कि बाबूलाल को यहां के लोगों ने नकार दिया है जो संथाल की पांच एसटी सीट थी जो हमलोग जीते हैं, जनता ने पूरी तरह से उनको नकार दिया है.
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा ने जिस उद्देश्य से बाबूलाल मरांडा को लाई थी वह समाप्त हो गए है. यहां पर अब एकतरफा राज राहुल गांधी और हेमंत सोरेन का चलेगा. आने वाले चुनाव में गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगी. आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5 महीने बेगुनाह होने के बावजूद जेल में रखा गया. जेल में रहते हुए 5 सीट जीते अगर बाहर होते तो 14 सीट लोकसभा के जीत गये होते. विधानसभा में इसका बदला लेंगे, भाजपा दहाई का अंक भी नहीं ला पाएगी. मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी पदाधिकारी सुधर जाएं, ईमानदारी से काम करें, गोपिणीयता अगर लीक होती है तो ऐसी कार्रवाई करेंगे कि दोबारा कोई खड़ा नहीं हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें- आचार संहिता उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने झारखंड भाजपा और कांग्रेस विधायक इरफान को चेताया - Code of Conduct Violation