चाकसू (जयपुर): चाकसू में माली सैनी समाज के युवाओं के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहा धरना गुरुवार को विधायक रामावतार बैरवा और एसीपी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया.
दरअसल, गुरुवार को माली समाज के लोग फागी रोड स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर पुलिस थाने के सामने अनिश्चितकाल धरने पर बैठ गए. उन्होंने समाज के युवाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित अन्य मांगें की. उपस्थित लोगों का आरोप है कि गत 17 अगस्त को चावण्डिया की ढाणी वार्ड नंबर 3 में चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पुलिस और ग्रामीणों के समक्ष आरोपियों के कबूलनामे के बावजूद पुलिस ने ग्रामीणों पर ही मामला दर्ज कर दिया.
यह था पूरा मामला: स्थानीय निवासी नवरत्न सैनी ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों को रोकने और चोरों को पकड़ने के लिए ढाणी के नवयुवकों द्वारा रात्रि पहरा दिया जा रहा है. इस दौरान 17 अगस्त की रात बाइक सवार तीन युवकों को रोककर पूछताछ की, तो दो युवक मौके से भाग गए. एक युवक को पकड़ लिया गया. पुलिस के सामने पकड़े गए युवक ने चावंडिया में की गई चोरी करना कबूल किया. इस दौरान हथियार लैस कुछ युवकों ने पुलिस की गाड़ी व ग्रामीणों पर पथराव कर दिया. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया. पुलिस चोर को लेकर चाकसू थाने आ गई. पुलिस ने बाद में चार नामजद लोगों व अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया.
पढ़ें: कुचामनसिटी : पार्षदों की 8 सूत्रीय मांगें मंजूर, धरना समाप्त - Councillors strike in Kuchaman City
विधायक व एसीपी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त: ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन की सूचना पर विधायक रामावतार बैरवा, एसीपी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस प्रशासन से वार्ता के लिए 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया. विधायक ने सैनी समाज के लोगों से कहा कि समाज के निर्दोष युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. पुलिस द्वारा 1 महीने में जांच कर चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर 10 दिन में जांच कर कार्रवाई की जाएगी. चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा. एसीपी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा जो मुकदमा दर्ज किया गया है, इसकी निष्पक्ष जांच करके किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. चोरी की जो घटनाएं रोकने के लिए विशेष टीम का गठन करके पुलिस द्वारा गश्त बढ़ाई जाएगी.