ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी में CM बनने के लिए सिर फुटव्वल, राव इंद्रजीत सिंह बोले - "12 साल बाद कूड़े का नंबर भी आ जाता है" - Rao inderjit Singh on Haryana CM

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 11:03 PM IST

Updated : 16 hours ago

Rao Inderjit Singh again staked claim on the post of Haryana CM : हरियाणा के बीजेपी नेताओं में नायब सिंह सैनी के होने के बावजूद सीएम बनने की चाहत हिलोरे मार रही है. अनिल विज के बाद हरियाणा के कद्दावर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बार फिर से हरियाणा के सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंक दी है.

After Anil Vij Rao Inderjit Singh again staked claim on the post of CM Haryana Assembly Election 2024
हरियाणा बीजेपी में CM बनने के लिए सिर फुटव्वल (Etv Bharat)

रेवाड़ी : हरियाणा में सीएम पद को लेकर बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस में जहां सीएम पद के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी के बीच रेस चल रही है तो वहीं बीजेपी में पार्टी से घोषित सीएम नायब सिंह सैनी के होने के बावजूद बीजेपी के बड़े नेता सीएम पद के लिए दावेदारी लगातार ठोंके जा रहे हैं और पार्टी के लिए परेशानियां बढ़ाते चल जा रहे हैं.

सीएम बनने की चाहत : पिछले दिनों जहां अनिल विज ने खुलकर हरियाणा सीएम पद के लिए खुल्लम-खुल्ला दावेदारी ठोंकी तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बार फिर से खुले मंच से हरियाणा सीएम बनने की अपनी चाहत जगजाहिर कर दी है. रेवाड़ी के बावल विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंक दी है.

"12 साल बाद कूड़े का नंबर भी आ जाता है" (Etv Bharat)

क्या बोले राव इंद्रजीत सिंह ? : राव इंद्रजीत ने कहा कि मेरे पास सारे हरियाणा से रिपोर्ट आ रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में पूरे दक्षिणी हरियाणा में भिवानी से लेकर फरीदाबाद तक 14-15 सीटों पर हमें बढ़त मिली है. पहले कभी इतनी सीटों पर बीजेपी को बढ़त नहीं मिली थी. हमारी एक ताकत बनती आ रही है. शायद बीजेपी ने पहले हमें इतना महत्व नहीं दिया लेकिन 10 साल के बाद आज हमें महत्व मिला है. राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि गांव में एक कहावत हैं कि 12 साल में तो कूड़ी (कूड़े का बड़ा ढेर) का भी नंबर आ जाता है. 10 साल तक हमने बीजेपी की सरकार बनाई. हम कूड़ी से भी गए-गुजरे (बुरे) तो नहीं है. मतलब अब हो सकता है कि हमारा ही नंबर आ जाए.

"इस बार गड़बड़ ना होने पाएं" : राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बावल सीट पर कई दावेदार थे, लेकिन जो सर्वे में सबसे ऊपर था पार्टी ने उसे टिकट दे दिया. राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जिस हलके में 2019 में मुझे 70 हजार से ज्यादा की लीड मिली, वही इस बार मात्र 22 हजार रह गई है. कुछ ना कुछ तो गड़बड़ हुई है. उन्होंने कहा कि ये गड़बड़ इस बार नहीं होनी चाहिए.

After Anil Vij Rao Inderjit Singh again staked claim on the post of CM Haryana Assembly Election 2024
रेवाड़ी के बावल विधानसभा में राव इंद्रजीत सिंह (Etv Bharat)

अमित शाह ने क्या कहा ? : राव इंद्रजीत सिंह से पहले अनिल विज ने सीएम बनने का दावा ठोंका था और कहा था कि 'मैं सबसे सीनियर नेता हूं. अपनी सीनियरिटी के दम पर मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा. पार्टी बनाती है या नहीं, ये उनका फैसला है. उनके बयान पर हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज फिर से दोबारा कहा है कि अगर हरियाणा में बीजेपी का सीएम फेस कोई है तो वो नायब सिंह सैनी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : अग्निवीरों को अमित शाह की "गारंटी", दूर किए सारे कंफ्यूज़न, हरियाणा में कर डाला ये बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM बनना चाहते हैं राव इंद्रजीत सिंह, पद के लिए ठोंका दावा, बोले - जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री बनूं

ये भी पढ़ें : "कितना झूठ बोलोगे राहुल बाबा"...अमित शाह ने राहुल गांधी को बताया झूठ बोलने की मशीन, बोले- ख़त्म नहीं करने देंगे आरक्षण

रेवाड़ी : हरियाणा में सीएम पद को लेकर बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस में जहां सीएम पद के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी के बीच रेस चल रही है तो वहीं बीजेपी में पार्टी से घोषित सीएम नायब सिंह सैनी के होने के बावजूद बीजेपी के बड़े नेता सीएम पद के लिए दावेदारी लगातार ठोंके जा रहे हैं और पार्टी के लिए परेशानियां बढ़ाते चल जा रहे हैं.

सीएम बनने की चाहत : पिछले दिनों जहां अनिल विज ने खुलकर हरियाणा सीएम पद के लिए खुल्लम-खुल्ला दावेदारी ठोंकी तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बार फिर से खुले मंच से हरियाणा सीएम बनने की अपनी चाहत जगजाहिर कर दी है. रेवाड़ी के बावल विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंक दी है.

"12 साल बाद कूड़े का नंबर भी आ जाता है" (Etv Bharat)

क्या बोले राव इंद्रजीत सिंह ? : राव इंद्रजीत ने कहा कि मेरे पास सारे हरियाणा से रिपोर्ट आ रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में पूरे दक्षिणी हरियाणा में भिवानी से लेकर फरीदाबाद तक 14-15 सीटों पर हमें बढ़त मिली है. पहले कभी इतनी सीटों पर बीजेपी को बढ़त नहीं मिली थी. हमारी एक ताकत बनती आ रही है. शायद बीजेपी ने पहले हमें इतना महत्व नहीं दिया लेकिन 10 साल के बाद आज हमें महत्व मिला है. राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि गांव में एक कहावत हैं कि 12 साल में तो कूड़ी (कूड़े का बड़ा ढेर) का भी नंबर आ जाता है. 10 साल तक हमने बीजेपी की सरकार बनाई. हम कूड़ी से भी गए-गुजरे (बुरे) तो नहीं है. मतलब अब हो सकता है कि हमारा ही नंबर आ जाए.

"इस बार गड़बड़ ना होने पाएं" : राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बावल सीट पर कई दावेदार थे, लेकिन जो सर्वे में सबसे ऊपर था पार्टी ने उसे टिकट दे दिया. राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जिस हलके में 2019 में मुझे 70 हजार से ज्यादा की लीड मिली, वही इस बार मात्र 22 हजार रह गई है. कुछ ना कुछ तो गड़बड़ हुई है. उन्होंने कहा कि ये गड़बड़ इस बार नहीं होनी चाहिए.

After Anil Vij Rao Inderjit Singh again staked claim on the post of CM Haryana Assembly Election 2024
रेवाड़ी के बावल विधानसभा में राव इंद्रजीत सिंह (Etv Bharat)

अमित शाह ने क्या कहा ? : राव इंद्रजीत सिंह से पहले अनिल विज ने सीएम बनने का दावा ठोंका था और कहा था कि 'मैं सबसे सीनियर नेता हूं. अपनी सीनियरिटी के दम पर मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा. पार्टी बनाती है या नहीं, ये उनका फैसला है. उनके बयान पर हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज फिर से दोबारा कहा है कि अगर हरियाणा में बीजेपी का सीएम फेस कोई है तो वो नायब सिंह सैनी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : अग्निवीरों को अमित शाह की "गारंटी", दूर किए सारे कंफ्यूज़न, हरियाणा में कर डाला ये बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM बनना चाहते हैं राव इंद्रजीत सिंह, पद के लिए ठोंका दावा, बोले - जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री बनूं

ये भी पढ़ें : "कितना झूठ बोलोगे राहुल बाबा"...अमित शाह ने राहुल गांधी को बताया झूठ बोलने की मशीन, बोले- ख़त्म नहीं करने देंगे आरक्षण

Last Updated : 16 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.