ETV Bharat / state

पराग दूध के रेट बढ़े, आज शाम से चुकाने होंगे ज्यादा दाम; अमूल और मदर डेयरी पहले ही कर चुके हैं मंहगा - Parag increased milk prices - PARAG INCREASED MILK PRICES

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई का पहाड़ टूटने लगा है. रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दामों में भी इजाफा किया जा रहा है. अमूल और मदर डेयरी के बाद अब सरकारी कंपनी पराग ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 5:21 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की मार पड़ने लगी है. रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दामों में भी इजाफा किया जा रहा है. अमूल और मदर डेयरी के बाद अब सरकारी कंपनी पराग ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. लखनऊ में पराग कंपनी ने दूध की कीमत में 2 रुपए का इजाफा कर दिया है. शुक्रवार शाम से पराग दूध की नई दरें लागू हो जाएंगी.

अब इस कीमत पर मिलेगा दूध

अभी कुछ दिन पहले ही अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध के प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए थे. इन कंपनियों के बढ़ाए गए मूल्य को देखते हुए अब पराग ने भी दूध के पैकेट के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. 14 जून की शाम से पराग गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 रुपए के बजाय 68 रुपए का मिलेगा. पराग टोंड 54 की जगह अब ₹56 में उपलब्ध होगा. मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर के वृद्धि तीन जून से लागू की थी. मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क 68 रुपए प्रति लीटर और टोंड मिल्क ₹56 प्रति लीटर में मिलता है. गर्मी के चलते पशुओं में दूध देने की क्षमता कम हो रही है इसलिए दूध के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. पराग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ माह में दुग्ध उत्पादन कम हुआ है और खरीद के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. कच्चे दूध की खरीद की लागत में बढ़ोतरी का कंपनी पर भार पड़ रहा है. उसे कुछ कम करने के लिए दूध के मूल्य में कुछ बढ़ोतरी की गई है.

आज शाम से कीमतें लागू

पराग के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि दूध की बढ़ी कीमतें 14 जून की शाम से ही लागू की जा रही हैं. उनका कहना है कि गर्मी के कारण दूध का उत्पादन कम हुआ है. प्रतिदिन 33000 लीटर दूध की सप्लाई पराग करता है.

यह भी पढ़ें :अखिलेश यादव: महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे संसद में जोरदार ढंग से सपा उठाएगी, अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग - SP chief Akhilesh Yadav

लखनऊ: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की मार पड़ने लगी है. रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दामों में भी इजाफा किया जा रहा है. अमूल और मदर डेयरी के बाद अब सरकारी कंपनी पराग ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. लखनऊ में पराग कंपनी ने दूध की कीमत में 2 रुपए का इजाफा कर दिया है. शुक्रवार शाम से पराग दूध की नई दरें लागू हो जाएंगी.

अब इस कीमत पर मिलेगा दूध

अभी कुछ दिन पहले ही अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध के प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए थे. इन कंपनियों के बढ़ाए गए मूल्य को देखते हुए अब पराग ने भी दूध के पैकेट के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. 14 जून की शाम से पराग गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 रुपए के बजाय 68 रुपए का मिलेगा. पराग टोंड 54 की जगह अब ₹56 में उपलब्ध होगा. मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर के वृद्धि तीन जून से लागू की थी. मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क 68 रुपए प्रति लीटर और टोंड मिल्क ₹56 प्रति लीटर में मिलता है. गर्मी के चलते पशुओं में दूध देने की क्षमता कम हो रही है इसलिए दूध के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. पराग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ माह में दुग्ध उत्पादन कम हुआ है और खरीद के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. कच्चे दूध की खरीद की लागत में बढ़ोतरी का कंपनी पर भार पड़ रहा है. उसे कुछ कम करने के लिए दूध के मूल्य में कुछ बढ़ोतरी की गई है.

आज शाम से कीमतें लागू

पराग के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि दूध की बढ़ी कीमतें 14 जून की शाम से ही लागू की जा रही हैं. उनका कहना है कि गर्मी के कारण दूध का उत्पादन कम हुआ है. प्रतिदिन 33000 लीटर दूध की सप्लाई पराग करता है.

यह भी पढ़ें :अखिलेश यादव: महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे संसद में जोरदार ढंग से सपा उठाएगी, अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग - SP chief Akhilesh Yadav

Last Updated : Jun 14, 2024, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.