कुचामनसिटी. लक्ष्मणगढ़ इलाके में अधिवक्ता एवं पुस्तकालय सचिव विकास वेदी के आत्मदाह के बाद कामकाज बंद करने के मामले में हाईकोर्ट के संज्ञान लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर अब डीडवाना कुचामन के एडवोकेट्स ने भी अपना कार्य बहिष्कार कर दिया है. 16 फरवरी तक कार्य बहिष्कार का जारी रहेगा. इस दौरान सीकर में आयोजित बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि राजस्थान की सभी बार एसोसिएशन से जुड़े लोग 16 फरवरी को आगे के आंदोलन की रणनीति बनाएंगे. वकीलों का कहना है कि किसी वकील की मौत के बाद शोकसभा आयोजित करने पर हाईकोर्ट का संज्ञान लेना बिल्कुल भी उचित नहीं है, क्योंकि अगर किसी साथी वकील की मौत हो जाती है, तो कोई ठीक से काम नहीं कर पाता और न ही अपना पक्ष मजबूती से रख पाता है अदालत में.
पढ़ें: डिलीवरी वार्ड स्टाफ ने की पीएमओ से अभद्रता, चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
16 फरवरी को सभी एडवोकेट एकत्रित होकर एकजुट होकर न्याय की मांग करेंगे. एडवोकेट ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ जो संज्ञान लिया गया है, उसके खिलाफ हमारा कार्य स्थगन है. जिसको लेकर 16 तारीख को पूरे राजस्थान के एडवोकेट की मीटिंग सीकर में रखी गई है. जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. इसी को लेकर हमारा कार्य स्थगन चल रहा है.