ETV Bharat / state

मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अब हिंदी माध्यम से होंगे दाखिले, 10 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन - Schools in Haryana - SCHOOLS IN HARYANA

Model Culture Senior Secondary Schools: मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अब हिंदी माध्यम से भी पढ़ाई का फैसला लिया गया है. पहली कक्षा में केवल अंग्रेजी माध्यम से दाखिला होगा. इसके लिए 19 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

admission through Hindi medium in Model Culture Senior Secondary Schools in Haryana
मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अब हिंदी माध्यम से होंगे दाखिले
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 5, 2024, 8:13 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के सभी राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में अब अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम से भी पढ़ाई करवाने का फैसला लिया गया है. हरियाणा शिक्षा विभाग ने पूर्व में जारी अपने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसके अनुसार इन स्कूलों में केवल अंग्रेजी माध्यम से दाखिले करने की बात कही गई थी. हालांकि पहली कक्षा में दाखिले केवल अंग्रेजी माध्यम से ही होंगे.

शिक्षक संगठन और अभिभावकों ने अंग्रेजी माध्यम से दाखिले का क्या विरोध: प्रदेश के मॉडल संस्कृति स्कूलों में सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से दाखिले के आदेश का शिक्षक संगठन और अभिभावकों द्वारा विरोध किया जा रहा था. इस कारण शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को पुनः नए आदेश जारी किए गए हैं. इनके अनुसार अब अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम से भी दाखिले करने की छूट दी गई है.

10 अप्रैल तक करें आवेदन, 12 को निकलेगा ड्रॉ: दाखिले के लिए छात्र 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि 12 अप्रैल को सफल छात्रों का ड्रॉ निकाला जाएगा और 18 अप्रैल को प्रतीक्षा सूची में शामिल बच्चों को दाखिले दिए जाएंगे. यदि फिर भी स्कूलों में कक्षानुसार सीटें रिक्त रहती हैं तो 19 अप्रैल को दाखिले के लिए दूसरा चरण शुरू किया जाएगा.

ढांचा का सुविधाओं के अनुसार सीटें निर्धारित करें: शिक्षा विभाग ने अपने आदेशों में सभी स्कूलों को प्रबंधन समिति की बैठक बुलाकर विद्यालय में उपलब्ध कमरों एवं अन्य ढांचागत सुविधाओं के मद्देनजर सीटों का निर्धारण जल्द करने को कहा है. क्योंकि विद्यालय में उपलब्ध सीटों के अनुसार ही दाखिला होना है.

पहली बैठक का आयोजन इसी सप्ताह: बता दें कि विद्यालय प्रबंधन समिति की पहली बैठक इसी सप्ताह होनी है. इस बैठक में फैसले लेने के बाद कक्षा पहली, छठी, नौवीं और 11वीं में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से दाखिले किए जाएंगे. अन्य कक्षाओं में केवल रिक्त सीट होने पर ही दाखिले किए जाएंगे. वहीं कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए विद्यालय में पहले से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि यदि स्कूल प्रबंधन समिति विद्यालय में डबल शिफ्ट संचालित करने का फैसला करती है तो उन्हें अतिरिक्त सेक्शन बनाने की अनुमति रहेगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का वो लोकसभा चुनाव जब एक सीट पर भिड़ गये बंसीलाल के 2 बेटे, छोटे ने बड़े को दी पटखनी

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने तैयार की हरियाणा उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन नाम शामिल

चंडीगढ़: हरियाणा के सभी राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में अब अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम से भी पढ़ाई करवाने का फैसला लिया गया है. हरियाणा शिक्षा विभाग ने पूर्व में जारी अपने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसके अनुसार इन स्कूलों में केवल अंग्रेजी माध्यम से दाखिले करने की बात कही गई थी. हालांकि पहली कक्षा में दाखिले केवल अंग्रेजी माध्यम से ही होंगे.

शिक्षक संगठन और अभिभावकों ने अंग्रेजी माध्यम से दाखिले का क्या विरोध: प्रदेश के मॉडल संस्कृति स्कूलों में सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से दाखिले के आदेश का शिक्षक संगठन और अभिभावकों द्वारा विरोध किया जा रहा था. इस कारण शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को पुनः नए आदेश जारी किए गए हैं. इनके अनुसार अब अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम से भी दाखिले करने की छूट दी गई है.

10 अप्रैल तक करें आवेदन, 12 को निकलेगा ड्रॉ: दाखिले के लिए छात्र 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि 12 अप्रैल को सफल छात्रों का ड्रॉ निकाला जाएगा और 18 अप्रैल को प्रतीक्षा सूची में शामिल बच्चों को दाखिले दिए जाएंगे. यदि फिर भी स्कूलों में कक्षानुसार सीटें रिक्त रहती हैं तो 19 अप्रैल को दाखिले के लिए दूसरा चरण शुरू किया जाएगा.

ढांचा का सुविधाओं के अनुसार सीटें निर्धारित करें: शिक्षा विभाग ने अपने आदेशों में सभी स्कूलों को प्रबंधन समिति की बैठक बुलाकर विद्यालय में उपलब्ध कमरों एवं अन्य ढांचागत सुविधाओं के मद्देनजर सीटों का निर्धारण जल्द करने को कहा है. क्योंकि विद्यालय में उपलब्ध सीटों के अनुसार ही दाखिला होना है.

पहली बैठक का आयोजन इसी सप्ताह: बता दें कि विद्यालय प्रबंधन समिति की पहली बैठक इसी सप्ताह होनी है. इस बैठक में फैसले लेने के बाद कक्षा पहली, छठी, नौवीं और 11वीं में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से दाखिले किए जाएंगे. अन्य कक्षाओं में केवल रिक्त सीट होने पर ही दाखिले किए जाएंगे. वहीं कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए विद्यालय में पहले से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि यदि स्कूल प्रबंधन समिति विद्यालय में डबल शिफ्ट संचालित करने का फैसला करती है तो उन्हें अतिरिक्त सेक्शन बनाने की अनुमति रहेगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का वो लोकसभा चुनाव जब एक सीट पर भिड़ गये बंसीलाल के 2 बेटे, छोटे ने बड़े को दी पटखनी

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने तैयार की हरियाणा उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन नाम शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.