महासमुंद: जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए 30 अक्टूबर तक पंजीयन कर सकते हैं. प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली से मिली जानकारी के मुताबिक सत्र 2025-26 के लिए क्लास 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो चुका है. पंजीयन की लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2024 है.
इस तरह करें अप्लाई: शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ रहे बच्चे, 9वीं और 10वीं में पढ़ रहे बच्चे 11वीं के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैंं. कक्षा 9वीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix लिंक है. कक्षा 11वीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11 लिंक हैं. इन लिंक के जरिए स्टूडेंट पंजीयन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए स्कूल के प्रवेश प्रभारी बीआर पटेल के फोन नम्बर 91-83195-95289 पर संपर्क कर सकते हैं.
आखिर क्यों नवोदय विद्यालय है खास ?: नवोदय विद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना हर माता-पिता का सपना होता है. हालांकि लिमिटेड सीटें होने के कारण यहां पर सिर्फ कुछ ही बच्चों का एडमिशन हो पाता है. नवोदय विद्यालय पढ़ाई से लेकर बच्चों को भविष्य को तैयार करने के लिए प्रसिद्ध है. यहां से पढ़ाई करने वाले बच्चे अलग अलग क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं.
कम पैसे में मिलती है बेहतर शिक्षा: नवोदय विद्यालय सीबीएसई से संबद्ध है. कक्षा 6 से बारहवीं तक प्रतिभाशाली बच्चों को यहां मुफ्त शिक्षा मिलती है. प्रत्येक नवोदय विद्यालय एक सह-शैक्षिक आवासीय संस्थान है, जो छात्रों को मुफ्त भोजन और आवास मुहैया कराती है. साथ ही मुफ्त में स्कूल ड्रेस, किताबें, स्टेशनरी और आने-जाने का रेल और बस किराया भी मुहैया कराती है.