ETV Bharat / state

अब भी BHU में एडमिशन का मौका, 9 फीसदी सीटें खाली, आज शाम से अलॉट होंगी सीटें - seats vacant in BHU - SEATS VACANT IN BHU

अब भी अभ्यर्थियों के पास बीएचयू में एडमिशन करने का मौका है.तीन चरणों की प्रक्रिया के बाद बीएचयू में लगभग 9 फीसदी सीट खाली रह गई हैं. जहां लगभग 800 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी.

Etv Bharat
बीएचयू में एडमिशन (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 1:25 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में UG में एडमिशन के लिए अब भी अभ्यर्थियों के पास मौका है. विश्वविद्यालय में आज देर शाम से चौथी राउंड पर सीटों की आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद भी सीट न भरी तो एक अतिरिक्त स्पॉट राउंड चलाया जाएगा. वर्तमान में तीन चरणों की प्रक्रिया के बाद बीएचयू में लगभग 9 फीसदी सीट खाली रह गई हैं, जहां पर चौथे राउंड की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

ऐसे करे अप्लाई: बता दें, कि BHU और संबद्ध महाविद्यालय की स्नातक की 7712 सीटों पर 20 जुलाई से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसके बाद 17 अगस्त से सीटों के आवंटन की शुरुआत हुई. 27 अगस्त तक तीसरे राउंड आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब तक लगभग 7000 सीटों पर छात्रों का आवेदन पूरा हो गया है. ऐसे में तीसरे राउंड की सीट आवंटन प्रक्रिया के बाद आज रात 12:00 बजे तक अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. 12:00 के बाद शुल्क भुगतान का विंडो लॉक कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-14 दिसंबर को होगा BHU का दीक्षांत समारोह, जय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

आज होगी आवंटन की प्रक्रिया: प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर भट्टाचार्य ने बताया, कि तीन राउंड की आवंटन प्रक्रिया पूरे होने के बाद चौथे राउंड की प्रक्रिया आज शाम 6:00 बजे के बाद शुरू होगी. उम्मीद है, कि सभी सीटों पर दाखिला हो जाएगा. यदि इसके बाद भी सिम खाली रह गई तो समर्थ से विवरण मिलने के बाद स्पॉट राउंड चलाया जाएगा.

गौरतलब हो, कि BHU मेन कैंपस में स्नातक की 3480 सीट हैं. वही महिला महाविद्यालय में 695 सीट हैं. आर्य महिला पीजी कॉलेज, DAV पीजी कॉलेज,वसंत महिला महाविद्यालय, वसंत कन्या महाविद्यालय में 3587 सीट हैं. जिस पर यह प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. 91 फीसदी सीटों पर शुल्क का भुगतान हो गया है. लगभग 800 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़े-बनारस की वरुणा को मिलकर बचाएंगे IIT BHU और डेनमार्क; स्मार्ट प्रयोगशाला बनाकर छोटी नदियों को करेंगे जिंदा - Banaras Hybrid River Lab

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में UG में एडमिशन के लिए अब भी अभ्यर्थियों के पास मौका है. विश्वविद्यालय में आज देर शाम से चौथी राउंड पर सीटों की आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद भी सीट न भरी तो एक अतिरिक्त स्पॉट राउंड चलाया जाएगा. वर्तमान में तीन चरणों की प्रक्रिया के बाद बीएचयू में लगभग 9 फीसदी सीट खाली रह गई हैं, जहां पर चौथे राउंड की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

ऐसे करे अप्लाई: बता दें, कि BHU और संबद्ध महाविद्यालय की स्नातक की 7712 सीटों पर 20 जुलाई से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसके बाद 17 अगस्त से सीटों के आवंटन की शुरुआत हुई. 27 अगस्त तक तीसरे राउंड आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब तक लगभग 7000 सीटों पर छात्रों का आवेदन पूरा हो गया है. ऐसे में तीसरे राउंड की सीट आवंटन प्रक्रिया के बाद आज रात 12:00 बजे तक अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. 12:00 के बाद शुल्क भुगतान का विंडो लॉक कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-14 दिसंबर को होगा BHU का दीक्षांत समारोह, जय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

आज होगी आवंटन की प्रक्रिया: प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर भट्टाचार्य ने बताया, कि तीन राउंड की आवंटन प्रक्रिया पूरे होने के बाद चौथे राउंड की प्रक्रिया आज शाम 6:00 बजे के बाद शुरू होगी. उम्मीद है, कि सभी सीटों पर दाखिला हो जाएगा. यदि इसके बाद भी सिम खाली रह गई तो समर्थ से विवरण मिलने के बाद स्पॉट राउंड चलाया जाएगा.

गौरतलब हो, कि BHU मेन कैंपस में स्नातक की 3480 सीट हैं. वही महिला महाविद्यालय में 695 सीट हैं. आर्य महिला पीजी कॉलेज, DAV पीजी कॉलेज,वसंत महिला महाविद्यालय, वसंत कन्या महाविद्यालय में 3587 सीट हैं. जिस पर यह प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. 91 फीसदी सीटों पर शुल्क का भुगतान हो गया है. लगभग 800 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़े-बनारस की वरुणा को मिलकर बचाएंगे IIT BHU और डेनमार्क; स्मार्ट प्रयोगशाला बनाकर छोटी नदियों को करेंगे जिंदा - Banaras Hybrid River Lab

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.