बीएड कॉलेज में एडमिशन, दूसरे चरण की काउंसलिंग, जानिए कैसे करें अप्लाई - COUNSELING FOR SEATS
छत्तीसगढ़ में बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए राउंड टू के लिए काउंसलिंग हो रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 21, 2024, 5:38 PM IST
रायपुर : राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी एससीईआरटी छत्तीसगढ़ सीजी बीएड के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग होनी है . काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक एससीईआरटी पर जाकर अपना परिणाम वेबसाइट scert.cg.gov.in पर देख सकते हैं.परिणाम घोषित होने के बाद राउंड टू सीट आवंटन तक पहुंचने का सीधा लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
25 अक्टूबर से कॉलेज में करना होगा रिपोर्ट : सीजी बीएड राउंड 2 सीट आवंटन सूची में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे. जिन्होंने छत्तीसगढ़ के बीएड कॉलेजों में सीटें सुरक्षित की हैं. इसमें प्रत्येक उम्मीदवार को आवंटित कॉलेजों का भी उल्लेख है. जिन लोगों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 25 अक्टूबर 2024 से पहले अपने संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.
कैसे देखें सूची
- एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट scert.cg.gov.in पर जाएं.
- मुखपृष्ठ पर, बाएं पैनल पर "बी.एड काउंसलिंग 2024" अनुभाग ढूंढें.
- बीएड काउंसलिंग 2024 टैब पर क्लिक करें.
- "बी.एड राउंड 2 सीट आवंटन 2024 परिणाम" के लिंक को ढूंढें और क्लिक करें.
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल (आईडी और पासवर्ड) दर्ज करें.
- आपका सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवंटन पत्र डाउनलोड करें.
काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए लिंक पर क्लिक करें -https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/Index.aspx - जिन उम्मीदवारों का नाम सीजी बीएड राउंड 2 सीट आवंटन सूची में है. उन्हें 25 अक्टूबर, 2024 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग करते समय, उन्हें निम्नलिखित दस्तावेज ले जाने होंगे.
- सीजी बीएड पंजीकरण फॉर्म
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं मार्कशीट
- वैध फोटो पहचान प्रमाण
- श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- सीजी बीएड सीट आवंटन पत्र
- पासपोर्ट आकार की फोटो
उम्मीदवारों के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आवंटित कॉलेज में जाने से पहले उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार हो.