गोड्डाः प्रशासन की टीम ने मंगलवार अहले सुबह गोड्डा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. गोड्डा डीसी जीशान कमर और एसपी नाथु सिंह मीणा के निर्देश पर एसडीपीओ जेपीएन शौधरी और एसडीओ बैजनाथ उरांव ने मंडल कारा का निरीक्षण किया.
पदाधिकारियों ने जेल के एक-एक वार्ड की जांच की
इस दौरान पदाधिकारियों ने जेल के एक-एक वार्ड की जांच की. हालांकि इस दौरान जेल में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. इधर, अहले सुबह पदाधिकारियों के जेल पहुंचने पर जेल कर्मियों और कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.
सुरक्षा कारणों से जेल पर विशेष नजर
जानाकारी के अनुसार यह रूटीन निरीक्षण था, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसकी अहमियत बढ़ गई है. सुरक्षा कारणों से जेल में भी विशेष नजर रखी जा रही है. कई संदिग्ध और आपराधिक छवि के लोग विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद हैं. जेल में बंद कैदी किसी भी रूप में चुनाव को प्रभावित न करें इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट है.
जिले में नौ चेकपोस्ट बनाए गए
इसके अलावा जिले के सभी नौ चेकपोस्ट पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जहां से पड़ोसी राज्य बिहार के बांका जिला और भगालपुर जिला की सीमा पर नजर रखी जा रही है. साथ ही चेकपोस्ट से गुजरने वाले एक-एक वाहनों की जांच की जा रही है. गौरतलब हो कि बिहार का बांका और भगालपुर लोकसभा में दूसरे चरण में चुनाव हैं, जबकि झारखंड के गोड्डा ,दुमका और राजमहल लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण एक जून को चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें-
लोहरदगा और गोड्डा के कई थाना प्रभारी बदले, कई पुलिस अवर निरीक्षक का हुआ पदस्थापन