नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 को होने जा रहे चुनाव को लेकर चुनावी गतिविधियां तेज है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं. दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी चुनाव में इस्तेमाल होने वाले अवैध धन बल पर पैनी नजर बनाए हुए है. इस पर अंकुश लगाने और धरपकड़ करने को सभी संबंधित एजेंसियां और अलर्ट हो गई हैं. इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1.51 करोड़ से ज्यादा अवैध कैश को जब्त किया है. मामला 6 मई और 7 मई की मध्यरात्रि के दरम्यान का है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5 लोगों को डिटेन किया था, जिनसे यह पूरी रकम अलग-अलग बैग्स में बरामद की गई.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धन बल के प्रयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर एन्फोर्समेंट एजेंसी और विभागों की अलग-अलग टीम गठित की गई हैं. यह सभी टीम चुनाव की तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से सक्रिय हो गईं. इन सभी टीमों को राज्य और जिला स्तर पर गठित किया गया है. इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीम भी गठित की गई हैं जो कि चुनाव में अवैध तरीके से धन के इस्तेमाल को रोकने का काम करती हैं.
साथ ही प्रत्याशियों के हर खर्च का पूरा ब्योरा भी रखती हैं. यह सभी उस पर पैनी नजर रखने का काम करती हैं. चुनाव आयोग की तरफ से इस बार दिल्ली में फ्लाइंग स्क्वायड/सर्विलांस टीम (एफएसटी) के रूप में 210 टीमों का गठन किया गया है. वहीं, स्टैटिक मॉनीटरिंग टीम (एसएसटी) भी इतनी संख्या में गठित की गई हैं. पुलिस ने इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट नाका भी बनाए हैं, जिससे एंट्री पर लोगों की चेकिंग की जा सके. दिल्ली पुलिस की ओर से की जाने वाली चेकिंग का बड़ा फायदा भी मिल रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के जवानों ने 6 मई की शाम 5 बजे औचक निरीक्षण के दौरान 6 संदिग्ध लोगों को देखा. इनके पास से एक करोड़ 51 लाख 88 हजार 850 रुपए बरामद किए हैं. यह सभी रकम अलग-अलग बैग्स में रखी हुई थी. दिल्ली पुलिस की टीम ने इन सभी बैग्स को हैदर कुली, बल्लीमारान इलाके में चेकिंग के दौरान बरामद किया. इसको लेकर लाहौरी गेट थाने में मामला भी दर्ज किया गया है.
बताया जाता है कि इस भारी भरकम बरामद रकम की कार्रवाई करने में सभी संबंधित एजेंसियों को करीब 10 घंटे का वक्त लगा. अवैध रकम जब्ती की पूरी कार्रवाई को 7 मई को मध्यरात्रि को 2:50 बजे पूरी की जा सकी. इस संबंध में पूरी डिटेल्ड रिपोर्ट को सहायक रिटर्निग ऑफिसर की तरफ से नॉर्थ दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है. इसकी रिपोर्ट ETV भारत के पास है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन 6 लोगों से अलग-अलग बैग्स में यह भारी भरकम रकम बरामद हुई है, उनमें से एक शख्स मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जिन 5 लोगों से यह रकम बरामद की उनकी जानकारी इस तरह है.
कैलाश से 35 लाख रुपए
हिमांशु से 35 लाख रुपए
सरफराज खान से 20 लाख रुपए
जितेंद्र कुमार से 12 लाख 38 हजार 850 रुपए
दिनेश कुमार से भी ₹200000 बरामद
अज्ञात शख्स से 47 लाख 50 हजार रुपए
बता दें कि जिस अज्ञात शख्स से 47 लाख 50 हजार रुपए की रकम की नकदी भी बरामद की गई. वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. रिटर्निग ऑफिसर को भेजी गई रिपोर्ट में उसको फरार शख्स के रूप में दर्शाया है. रिपोर्ट के हवाले से चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने पूरी रकम को कब्जे में ले लिया है. इस रकम का पता चलने के बाद मामले की सूचना तुरंत फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) को दी गई थी. इसके बाद उनको यह पूरी रकम सौंप दी गई.
जैसा कि बताया जाता है कि 10 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी अगर बरामद की जाती है तो उसके लिए इनकम टैक्स विभाग को जानकारी देना जरूरी होता है. इस मामले में सूचना मिलने के बाद आईटी विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सूत्र बताते हैं कि अगर इस तरह का नकदी बरामदी का मामला सामने आता है तो उसको चुनाव आयोग के ईएसएमएस ऐप पर भी भेजा जाना जरूरी होता है.आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ स्टेटिक सर्विलांस टीम ही कर सकती है. ऐप पर इस तरह की पूरी डिटेल अपलोड करने के लिए जानकारी देने के लिए एसएसटी की टीम को बुलाया गया. इस भारी भरकम रकम की बरामदगी के बाद दिल्ली पुलिस, इनकम टैक्स अफसर, एफएसटी और एएसटी के अधिकारियों की मौजूदगी में काउंटिंग की गई.
ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 1 जून तक अंतरिम जमानत
बताया जाता है कि एक बैग में चेकिंग के दौरान ₹200000 (10 लाख से कम रकम बरामद हुई थी) और दूसरे बैग में 47 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए थे.
बताया जाता है कि इन दोनों बैग्स की रकम को इनकम टैक्स के अधिकारियों ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया जोकि कुल रकम 49 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई. आईटी अफसरों के इनकार के बाद इसको लाहौरी गेट थाने के मालखाने में जमा कराने के लिए सौंप दिया गया. बाकी की रकम जो की एक करोड़ 1,02,38,850 रुपए बनती है, उसको इनकम टैक्स विभाग के अफसर को मौके पर ही सौंप दिया गया. पुलिस की ओर से अज्ञात शख्स से बरामद हुए बैग में 47 लाख 50 हजार रुपए की नकदी बरामदगी के अलावा 4 मोबाइल फोन, 4 मोबाइल चार्ज, एक सफेद प्लास्टिक की डिब्बी में 72 सिम भी बरामद हुए. जांच पड़ताल के दौरान एक्सिस बैंक पेमेंट स्लिप भी बरामद की गई है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली की सातों सीटों पर छठे चरण के तहत 25 मई को चुनाव होंगे. इन सभी के चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे. चुनावों की तारीख नजदीक होने के चलते अब राजधानी में चेकिंग अभियान और तेज कर दिया गया है. आने वाले समय में इस कार्रवाई को और तेज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल के साथ रिश्ते पर कन्हैया कुमार बोले, हम दोनों जेल भाई, मेरा और उनका आंदोलन और जेल का रिश्ता -