हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन को लेकर जिला प्रशासन और एसपीजी के जवानों ने मंगलवार को मॉकड्रिल की. दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री जिस रास्ते से गुजरेंगे उसी रूट पर अभ्यास किया गया. इस दौरान हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह समेत जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी और जवान सड़क पर नजर आए.
मॉकड्रिल के दौरान एक्टिव दिखी पुलिस
मॉकड्रिल के दौरान पूरे इलाके को पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा घेरा में ले लिया था. इस दौरान ट्रैफिक को भी बीच में थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. इस कारण लोगों को हल्की परेशानी झेलनी पड़ी. मॉकड्रिल के दौरान सबसे पहले ट्रैफिक थाना की गाड़ी गुजरी.ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी गुजरने के लगभग 3 मिनट के बाद गाड़ियों का काफिला सड़कों पर देखने को मिला .
चमचमाती काली गाड़ी में बैठेंगे पीएम
पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की चूक न हो इसे देखते हुए तैयारी चल रही है. मॉकड्रिल के दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक गाड़ी उपयोग में लाई गई. जिस गाड़ी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीपैड से उतरकर सभा स्थल जाएंगे वह गाड़ी भी हजारीबाग में नजर आई. चमचमाती काली गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठेंगे. उस तरह की तीन गाड़ी काफिले में नजर आई.
मॉकड्रिल में कार्डियक एंबुलेंस भी दिखी
हालांकि सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह स्पष्ट नहीं किया जाता है कि किस गाड़ी में प्रधानमंत्री बैठेंगे. एन वक्त पर एसपीजी तय करती है कि प्रधानमंत्री किस गाड़ी पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल जाएंगे.मॉकड्रिल में कार्डियक एंबुलेंस भी नजर आई. जिसमें डॉक्टरों की टीम मौजूद थी.
ये भी पढ़ें-
पीएम के दौरे पर सियासत! जेएमएम के सवाल पर भाजपा ने किया पलटवार - PM Modi visit