ETV Bharat / state

अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन का एक्शन, रेत निकालने वाली मशीन जब्त - illegal sand mining - ILLEGAL SAND MINING

illegal sand mining in Kanker कांकेर जिले में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. चारामा के भिरौद घाट से प्रशासन ने चैन माउंटेन मशीन को जब्त किया है.

illegal sand mining in Kanker
अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन का एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 17, 2024, 4:53 PM IST

अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन का एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर : अवैध रेत उत्खनन को लेकर आखिरकार खनिज विभाग की नींद टूटी है. चारामा के भिरौद घाट में चेन माउंटेन से रेत निकाल रहे मशीन को जब्त किया गया है. लेकिन इस कार्रवाई में भी सोचने वाली बात ये है कि चारामा क्षेत्र के तेलगुड़ा, माहुद, मचानदूर समेत सभी खदानों पर चैन माउंटेन से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन किया जा रहा है. लेकिन प्रशासन ने सिर्फ भिरौद घाट में छापामार कार्रवाई की है.

illegal sand mining in Kanker
रेत निकालने वाली मशीन जब्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप : रेत खदान में हुई इस कार्रवाई से सभी रेत खदान में हड़कंप मच गया है.आपको बता दें कि दोपहर को एसडीएम प्रशासनिक अमले के साथ भिरौद घाट पहुंचे और रेत मशीन पर कार्रवाई की. आपको बता दें कि रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. ये रेत माफिया बिना फिट पास के सैकड़ों घन मीटर रेत का खुदाई नियमों का ताक पर रखकर चैन माउंटेन लगाकर खुदाई कर रहे हैं.

" छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत ये कार्रवाई की गई है. एक चैन माउंटेन और 4 हाइवा रेत से भरा हुआ था. उसे जब्त किया गया है.''- राहुल रजक,एसडीएम चारामा

NGT यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की यदि बात करे कि रेत खदानों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही रेत उत्खनन करने का आदेश है.जिसके लिए बाकायदा पिट पास भी जारी किए जाते हैं. लेकिन शाम ढलने के बाद से ही रेत घाटों में खनन माफिया सक्रिय हो जाता है. चैन माउंटेन मशीनों की मदद से बड़ी तादाद में नदी का सीना छलनी किया जाता है.इस अवैध खुदाई से नदी कई जगहों पर गहरी हो चुकी है.जिससे लोगों का जीवन खतरे में है.इस कार्रवाई के बाद से अब खनन माफिया के कान खड़े हुए हैं.

बलौदाबाजार में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई, 27 ट्रकें जब्त
कांकेर के दूध नदी में रेत खनन का खेल, रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही खुदाई
Sand Mafia In Baloda bazar : सरकारी आदेश को खनन माफिया दिखा रहे ठेंगा, रोक के बावजूद रेत का अवैध खनन

अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन का एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर : अवैध रेत उत्खनन को लेकर आखिरकार खनिज विभाग की नींद टूटी है. चारामा के भिरौद घाट में चेन माउंटेन से रेत निकाल रहे मशीन को जब्त किया गया है. लेकिन इस कार्रवाई में भी सोचने वाली बात ये है कि चारामा क्षेत्र के तेलगुड़ा, माहुद, मचानदूर समेत सभी खदानों पर चैन माउंटेन से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन किया जा रहा है. लेकिन प्रशासन ने सिर्फ भिरौद घाट में छापामार कार्रवाई की है.

illegal sand mining in Kanker
रेत निकालने वाली मशीन जब्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप : रेत खदान में हुई इस कार्रवाई से सभी रेत खदान में हड़कंप मच गया है.आपको बता दें कि दोपहर को एसडीएम प्रशासनिक अमले के साथ भिरौद घाट पहुंचे और रेत मशीन पर कार्रवाई की. आपको बता दें कि रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. ये रेत माफिया बिना फिट पास के सैकड़ों घन मीटर रेत का खुदाई नियमों का ताक पर रखकर चैन माउंटेन लगाकर खुदाई कर रहे हैं.

" छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत ये कार्रवाई की गई है. एक चैन माउंटेन और 4 हाइवा रेत से भरा हुआ था. उसे जब्त किया गया है.''- राहुल रजक,एसडीएम चारामा

NGT यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की यदि बात करे कि रेत खदानों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही रेत उत्खनन करने का आदेश है.जिसके लिए बाकायदा पिट पास भी जारी किए जाते हैं. लेकिन शाम ढलने के बाद से ही रेत घाटों में खनन माफिया सक्रिय हो जाता है. चैन माउंटेन मशीनों की मदद से बड़ी तादाद में नदी का सीना छलनी किया जाता है.इस अवैध खुदाई से नदी कई जगहों पर गहरी हो चुकी है.जिससे लोगों का जीवन खतरे में है.इस कार्रवाई के बाद से अब खनन माफिया के कान खड़े हुए हैं.

बलौदाबाजार में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई, 27 ट्रकें जब्त
कांकेर के दूध नदी में रेत खनन का खेल, रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही खुदाई
Sand Mafia In Baloda bazar : सरकारी आदेश को खनन माफिया दिखा रहे ठेंगा, रोक के बावजूद रेत का अवैध खनन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.