ETV Bharat / state

चुनाव के बीच नैनीताल आने वाले पर्यटक होंगे परेशानी मुक्त, जिला प्रशासन ने दिए ये निर्देश - Tourism season starts in Nainital - TOURISM SEASON STARTS IN NAINITAL

TOURISM SEASON STARTS IN NAINITALउत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के बीच उन्हें परेशानियों से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. दरअसल जिला प्रशासन ने इस संबंध में सभी थाना चौकियों और यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालने समेत तमाम निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 7:04 PM IST

चुनाव के बीच नैनीताल आने वाले पर्यटक होंगे परेशानी मुक्त

हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है. लिहाजा पर्यटकों का आने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में पुलिस ने भी पर्यटकों को परेशानी ना हो, इसके लिए यातायात की सुचारू व्यवस्था किए जाने को लेकर हल्द्वानी से नैनीताल तक सभी थाना चौकियों और यातायात पुलिस को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

टूरिस्ट स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है. इसी बीच नैनीताल का पर्यटन सीजन भी शुरू हो चुका है. पिछले 15 दिनों में देखा गया है कि लगातार बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. जिससे पर्यटकों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू पुलिस को भी लगाया गया है, जो ट्रैफिक नियंत्रण करने में लगे हुए हैं.

पर्यटकों को नहीं होगी कई परेशानी: प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार हो रही चेकिंग और अन्य गतिविधियों में पर्यटकों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए भी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स और ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाएगा. जिससे पर्यटन पिक सीजन में पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. बता दें कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. जिसकी तैयारियों में प्रशासन जुट हुआ है.

ये भी पढ़ें-

चुनाव के बीच नैनीताल आने वाले पर्यटक होंगे परेशानी मुक्त

हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है. लिहाजा पर्यटकों का आने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में पुलिस ने भी पर्यटकों को परेशानी ना हो, इसके लिए यातायात की सुचारू व्यवस्था किए जाने को लेकर हल्द्वानी से नैनीताल तक सभी थाना चौकियों और यातायात पुलिस को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

टूरिस्ट स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है. इसी बीच नैनीताल का पर्यटन सीजन भी शुरू हो चुका है. पिछले 15 दिनों में देखा गया है कि लगातार बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. जिससे पर्यटकों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू पुलिस को भी लगाया गया है, जो ट्रैफिक नियंत्रण करने में लगे हुए हैं.

पर्यटकों को नहीं होगी कई परेशानी: प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार हो रही चेकिंग और अन्य गतिविधियों में पर्यटकों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए भी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स और ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाएगा. जिससे पर्यटन पिक सीजन में पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. बता दें कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. जिसकी तैयारियों में प्रशासन जुट हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 4, 2024, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.