हिसार: हरियाणा में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा के चौ. भजनलाल का गढ़ तोडने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी व आदमपुर से कांग्रेस विधायक चंद्र प्रकाश ने अपनी जीत का श्रेय आदमपुर की जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता से मुझे पूरी सपोर्ट मिला. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने मुझे आदमपुर से टिकट दिया और मैने अपनी पूरी टीम के साथ मेहनत करके आदमपुर के चुनाव को जीत कर बड़ी सफलता हासिल की. चंद्र प्रकाश ने कहा कि मेरा चुनाव आदमपुर की जनता से मेरे लिए लड़ा है. कांग्रेस पार्टी के मदुदो को जनता के समाने रखा और आदमपुर की जनता ने मुझे पूरा सपोर्ट किया.
'आदमपुर में नहीं हुआ विकास': आदमपुर क्षेत्र में 800 करोड़ का विकास हुआ है. इस सवाल पर पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि 800 करोड़ रुपये का विकास कार्य कहीं आदमपुर में नजर नहीं आया. आदमपुर में कोई विकास कार्य नहीं हुए. लोगों को समस्याओं का समना करना पड़ रहा है. लोगों को आदमपुर शहर ग्रामीण क्षेत्र में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आदमपुर में न ही कोई बड़ा विकास प्रोजेक्ट लगा और न ही कोई बड़ा विकास कार्य हुआ. हमने आदमपुर में जाकर कांग्रेस का घोषणा पत्र रखा. लोगों को ये नीतियां पंसद आई.
'आदमपुर में अब होगा विकास': चंद्रप्रकाश ने कहा कि वर्तमान में आदमुपर में जमकर विकास कार्य करवाए जाएंगे. चंद्रप्रकाश ने विकास कार्यों को लेकर कहा कि आदमपुर में हर सेक्टर में पीने के पानी, किसानों के खेत में पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़कों की व्यवस्था, इलेट्रोनिक लाइटों, सफाई व्यवस्था व ग्रामीण क्षेत्रों में हर तरह के काम करवाए जाएंगे. चंद्र प्रकाश ने कहा कि राऊंड में ऐसा होता था कि वे पहले पीछे चल रह थे. लेकिन आखिरी में मुझे जीत मिली. ऐसा महसूत होता था कि आदमपुर हलके गांव के लोगों ने मुझे वोट देने का काम किया. जिससे उनकी जीत हुई.
ये भी पढ़ें: "हरियाणा के कांग्रेसी सिर्फ मिट्टी के शेर, ये सिर्फ जलेबियां खाते हैं", अनिल विज का कटाक्ष
ये भी पढ़ें: चुनाव हारने के बाद छलका कांग्रेसियों का दर्द, सोमबीर सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी के लगाए आरोप, चुनाव आयोग जांच की मांग