सहारनपुर : जिले की रहने वाली सीरियल अभिनेत्री उर्मिला सनावर और उत्तराखंड से पूर्व बीजेपी विधायक के बीच चल रहे प्रेम संबंधों का मामला थाने तक पहुंच गया है. जहां वीडियो वायरल कर अभिनेत्री उर्मिला ने ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौर को अपना पति होने का दावा किया है. इसके साथ ही कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इसके बाद सुरेश राठौर ने उर्मिला सनावर के खिलाफ उत्तराखंड के थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पूर्व विधायक ने उर्मिला सनावर पर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है. वहीं, रविवार को अभिनेत्री ने सहारनपुर SSP को तहरीर देकर पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाए. इसके साथ ही सुरेश राठौर ने उर्मिला द्वारा लगाए गए अभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. इसके साथ ही सबूत दिखाए. सोमवार को सुरेश राठौर ने भी एसएसपी सहारनपुर से मिल कर अपना पक्ष रखा.
कोर्ट में पेश करूंगी सबूत
बता दें कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर गोबिंद नगर में रहती है. लेकिन ज्यादातर वह मुंबई में रहकर सीरियल में काम करती हैं. उर्मिला का कई साल से अपने पति से विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है. उर्मिला ने दावा किया कि 4 महीने पहले वह सुरेश राठौर के साथ नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर गई थी. जहां सुरेश राठौर ने मंगल सूत्र और माला पहना कर शादी की थी. तभी बसे दोनों पति पत्नी की तरह रहते आ रहे हैं. जबकि सुरेश राठौर ने इन दावों को नकार रहे हैं. उनका कहना है कि यदि शादी हुई होगी तो उसका कोई सबूत भी तो होना चाहिए. वह सिर्फ मेरी राजनीतिक और सामाजिक छवि को खराब कर रही हैं. उर्मिला का कहना है कि उसके पास शादी और बेडरूम तक के सभी सबूत हैं. उनके द्वारा दिये गए कीमती गहने और कपड़े हैं. इतना ही नहीं सप्ताह में तीन दिन मेरे घर पर आते रहे हैं. मेरे जन्मदिन पर महंगे होटल में पार्टी की है. मैं सभी सबूत जरूरत पड़ने पर कोर्ट में पेश करूंगी.
कुछ दिन पहले उर्मिला का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, कुछ दिन पहले उर्मिला सनावर ने ई रिक्शा में बैठकर एक वीडियो बना बनाया था. वीडियो में उर्मिला कह रहीं हैं "लोग कहते हैं कि मैं विधायक जी की पत्नी हूं और उन्होंने लग्जरी गाड़ी दे रखी है. आज मुझसे ये गाड़ी छीन ली है और मैं ई-रिक्शा में सफर कर रही हूं." यह वीडियो उर्मिला ने सुरेश राठौर और उसकी पहली पत्नी रविन्द्र कौर को भेजा था. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के सामने आने के बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर हरकत में आए और उर्मिला के खिलाफ ज्वालापुर के थाने में तहरीर देकर ब्लेक मेल करने का आरोप लगाया है.
नेपाल में किया था गंधर्व विवाह, अश्लील वीडियो वायर की दे रहे धमकी
उत्तराखण्ड में मुकदमा दर्ज हुआ तो उर्मिला ने भी एसएसपी सहारनपुर को पांच पन्नो का प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उर्मिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 12 जून 2022 को पहली मुलाकात संत रविदास आश्रम के आचार्य पूर्व विधायक सुरेश राठौर से हुई थी. इसके बाद उनकी फोन पर बातचीत शुरू हुई. इसी बीच, राठौर ने उन्हें बुग्गावाला स्थित आश्रम में लंच पर बुलाया. आरोप लगाया कि वहां पर नशीला पदार्थ पिलाकर वीडियो बनाकर उन्हें लगातार प्रताड़ित किया. इस प्रताड़ना से परेशान होकर 4 अक्टूबर 2022 को उसे नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में गंधर्व विवाह करना पड़ा. उर्मिला ने पूर्व विधायक पर उसके जीवन से खिलवाड़ करने और बड़े अधिकारियों को खुश करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. अभिनेत्री ने बताया कि बात नहीं मानने पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी जा रही है. पिछले दो सालों से उन्हें शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है, मेरी जान का खतरा है.
मामले की जांच सीओ को सौंपी गई
एसपी रोहित साजवान ने बताया कि अभिनेत्री उर्मिला और उत्तराखंड के ज्वालापुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बीच विवाद चल रहा है. उर्मिला ने पांच पन्नों की तहरीर दी है. जिसमें सुरेश राठौड़ और उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सोमवार को सुरेश राठौड़ ने भी उर्मिला के खिलाफ तहरीर देकर झूठे मुकदमे में फंसाने और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं. मामले की जांच सीओ द्वितीय को दी गई है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.