रामपुर: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा रामपुर की एमपी एमएलए विशेष कोर्ट पहुंची. जयाप्रदा के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज हुए थे. दोनों मामले फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन हैं. जयाप्रदा तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हो रही थी. इसको लेकर कोर्ट की ओर से लगभग 7 बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे. जयाप्रदा 4 मार्च को कोर्ट में पेश हुए थीं. इसको लेकर कोर्ट में कड़ा रुख अपनाते हुए 20 हजार के नए जमानती बांड और साथ ही हर तारीख पर कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे. इसी आदेश का पालन करते हुए बुधवार को पूर्व सांसद अपने मुक़र्रर तारीख पर कोर्ट पहुंची. फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा साल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी थी. उसे दौरान जयाप्रदा के खिलाफ दो मामले आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज हुए थे. पहला मामला थाना स्वार का और दूसरा थाना कमरी का है.
स्पेशल कोर्ट में पेशी के बाद पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि, आज बयान दर्ज कवाया गया है. मैंने अदालत को भी अवगत कराया कि, मैंने कोई गलत काम नहीं किया. अनजाने में अगर कोई फोटो-वीडियो जारी हुआ हो, तो मुझे जानकारी नहीं है. मैंने कभी जानबूझकर कोई गलत काम नहीं किया. आगे भी नहीं करूंगी. कोर्ट का 6 तारीख का पेश होने का आदेश था, तो मैं आज कोर्ट में हाजिर हुई हूं. अगली तारीख 22 मार्च है.
वहीं अभियोजन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया जयाप्रदा पर दो मामले कोर्ट में विचाराधीन थे. एक मामला थाना कमरी का था एक मामला थाना स्वार का था. स्वार में आचार संहिता उल्लंघन का मामला था. जयाप्रदा ने सड़क का उद्घाटन कर दिया था. सड़क के उद्घाटन के संबंध में इनके ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था.