वाराणसी: धर्मनगरी के लक्सा थाना क्षेत्र स्थित अपने कमरे में एक्टर ने आत्महत्या कर ली. एक्टर मुंबई से घर लौटते ही आत्मघाती कदम उठा लिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाकर गहनता से निरीक्षण किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घर वालों से पूछताछ कर मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सा थाना क्षेत्र के पोखरा निवासी नितिन सिंह (39) मुंबई में रहकर फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे. नितिन ने कई छोटे-बड़े धारावाहिक में भी काम किए हैं. इसके साथ ही पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रहा था. बताया जा रहा है कि काम न मिलने के कारण परेशान काफी परेशान चल रहा था. नितिन के बड़े भाई राहुल सिंह ने बताया कि रविवार को रात 10 बजे छोटा भाई मुंबई से आया. घर पहुंचकर उसने अपने बच्चों को टॉफी दिया और उनके साथ थोड़ा देर समय बिताया. इसके बाद बोला कि मैं बहुत थक गया हूं, ऊपर जाकर आराम करता हूं. इसके बाद घर के ऊपर बने कमरे में जाकर सो गया. राहुल सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह जब पानी चालू करने के लिए ऊपर गए कई बार रूम का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला. इसके बाद जब धक्का देकर दरवाजा खोला तो चकित रह गए. अमित सिंह का शव कमरे में पड़ा था. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी. राहुल सिंह ने बताया कि छोटे भाई की तीन बेटियां है.
नितिन सिंह की मौत के बाद पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों बच्चियों बार-बार अपने डैडी के बारे में लोगों से पूछ रही हैं. पिता किसी से कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. उनका कहना है कि बहुत ही लाड प्यार से मैंने अपने बेटे को पाला था.
लक्सा थाना अध्यक्ष दयाराम ने बताया कि अमित रविवार को मुंबई से अपने घर आया था. परिवार वालों से मुलाकात किया. परिवार वालों का कहना था कि ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी गुजरा था. किसी भी प्रकार के सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.