ऋषिकेश: फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और अपनी पत्नी अभिनेत्री पत्रलेखा आये ऋषिकेश पहुंचे हैं. आज राजकुमार राव परमार्थ निकेतन पहुंचे. जहां उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात की. स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा को भेंट किया. साथ ही उन्हें भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया.
अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले साल अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के समय परमार्थ निकेतन आये थे. उस समय भी उन्होंने भारतीय संस्कृति, योग और ध्यान के माध्यम से शांति का वास्तविक अनुभव प्राप्त किया था. स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा राजकुमार राव और पत्रलेखा वास्तव में परमात्मा के द्वारा लिखे गए दो खूबसूरत पत्र हैं, जो अपने कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं.
Renowned actor @RajkummarRao
— Parmarth Niketan (@ParmarthNiketan) October 5, 2024
and his wife @Patralekhaa9 visited Parmarth Niketan. They met HH @PujyaSwamiji and received his blessings. They expressed that the experience at Parmarth Niketan is one of the most cherished moments of their lives. #SpiritualJourney #DivineBlessings pic.twitter.com/9nqkjM3AHd
इस दौरान राजकुमार राव और पत्रलेखा ने कहा गंगा आरती का अनुभव व पल उनके जीवन के विशेष पलों में से एक महत्वपूर्ण पल है. उन्होंने कहा परमार्थ निकेतन की यात्रा ने हमें एक नई दिशा और दृष्टिकोण प्रदान किया, जिससे हमारे जीवन में और अधिक सकारात्मकता और शांति प्राप्त हुई है. अब हमें ऐसा लगता है मानों परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश हमारा दूसरा घर है. उन्होंने कहा वास्तव में यह स्थान धरती का स्वर्ग है.
पढे़ं- उत्तराखंड की तीर्थनगरी पहुंचे परेश रावल, इस फिल्म की करेंगे शूटिंग
पढे़ं- गीतकार प्रसून जोशी और अनुपम खेर ने की सीएम धामी से मुलाकात, नई फिल्म नीति पर हुई चर्चा