रामनगर: अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. रामनगर के आसपास स्थित छह रिसॉर्ट पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है.जिसमें अवैध उपखनिज के साथ ही अवैध बोरिंग भी मौके पर संचलित मिली. इसी क्रम में छह निर्माणाधीन रिसॉर्ट पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.
बता दें रामनगर प्रशासन ने रामनगर व आसपास के क्षेत्रों में निर्माणाधीन रिसॉर्ट्स पर आज छापेमार कार्रवाई की. जिसमें चार निर्माणाधीन रिसॉर्ट में टीम ने अवैध उपखनिज,अवैध बोरिंग संचलित मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए 47 लाख का जुर्मान वसूला गया.
गौर हो कि रामनगर में निर्माणाधीन रिसॉर्ट में प्रशासन व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने आज छापेमारी की. छापेमारी से रिसॉर्ट स्वामियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान रिसॉर्ट में अवैध उपखनिज का भंडारण मिला. बिना अनुमति के बोरिंग भी मिली. अवैध उपखनिज पर तीन रिसॉर्ट संचालकों पर 47 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. शिकायत मिलने पर एसडीएम रामनगर राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पाण्डेय ने राजस्व व खनन विभाग की टीम के साथ छोई क्षेत्र में चार निर्माणाधीन रिसॉर्ट की चेकिंग की. इस दौरान रिसॉर्ट में काफी उपखनिज पाया गया. उपखनिज के प्रपत्र मांगें गए तो रिसॉर्ट संचालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. उपखनिज अवैध पाए जाने पर नापजोख की गई.
ये भी पढ़ें:
- बदरीनाथ उपचुनाव: BJP प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने किया नामांकन, सीएम रहे मौजूद, कांग्रेस पर किए कई प्रहार
- उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव: बदरीनाथ से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर से करतार सिंह को BJP ने दिया टिकट
- कांग्रेस के मंच पर बीजेपी को कोसा, फिर कपड़ों से जल्द बदल डाली विचारधारा, पढ़ें- राजेंद्र भंडारी के 20 घंटों की कहानी
- कांग्रेस को झटका देने वाले राजेंद्र भंडारी ने बताई अपनी मजबूरी, बताया विधायकी खोकर BJP में क्या पाया?
- राजेंद्र भंडारी ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर, खाली हुई बदरीनाथ सीट
- उत्तराखंड कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी BJP में शामिल