ETV Bharat / state

धान खरीदी के बीच अवैध धान पर कार्रवाई, सैंकड़ों क्विंटल धान जब्त

बालोद जिले में मंडी, खाद्य और राजस्व विभाग की टीम ने धान खरीदी के बीच कार्रवाई करते हुए सैंकड़ों क्विंटल अवैध धान जब्त किया है.

Illegal paddy seized in Balod
बालोद में अवैध धान पर कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 16 hours ago

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अब तक 17 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है. इस बीच जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ धान के कोचियों पर कार्रवाई कर रही है. अब तक अवैध धान के 19 केस सामने आए हैं, जिसमें 563.20 क्विंटल धान जब्त किए गए हैं.

563.20 क्विंटल अवैध धान जब्त : जिला खाद्य अधिकारी तुलसी राम ठाकुर ने बताया कि मंडी, खाद्य और राजस्व विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है. अब तक अवैध धान के 19 केस दर्ज किए गए हैं और 563.20 क्विंटल धान अब तक जब्त हो चुका है. सभी मामलों में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

अवैध धान के खिलाफ कार्रवाई जारी (ETV Bharat)

अपने पंजीकृत रकबे में पूरे धान का विक्रय करने वाले किसान उत्पादित धान का विक्रय समर्थन मूल्य पर करने के बाद यदि कुछ रकबा शेष बच रहा है, उसे समर्पण करते हुए शेष रकबे को लॉक करवा लें. ताकि उनके शेष रकबे पर फर्जी खरीदी या कोई भी कोचिया या व्यापारी अपना धान विक्रय न कर सके : तुलसी राम ठाकुर, जिला खाद्य अधिकारी, बालोद

इन लोगों पर हुई कार्रवाई : मंडी, खाद्य और राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम डढारी के सुरेश कुमार साहू से 40 क्विंटल धान, ग्राम कुसुमकसा के कृपाराम सिन्हा से 36.80 क्विंटल धान, ग्राम गुजरा के नरेश कुमार भुआर्य से 31.20 क्विटल धान, ग्राम मड़ियाकट्टा के पुरानिक राम सोरी से 24 क्विंटल धान जब्त किया है. इस तरह कुल 4 केस में 132 क्विंटल धान जब्त की गई है.

SUPER 30 के आनंद सर पहुंचे रायपुर, युवाओं को बताया सफलता का मंत्र
शराब पीकर पढ़ाने आते थे गुरुजी, अब निलंबन की गिरी गाज
कोरबा में कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौके पर मौत दूसरा गंभीर

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अब तक 17 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है. इस बीच जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ धान के कोचियों पर कार्रवाई कर रही है. अब तक अवैध धान के 19 केस सामने आए हैं, जिसमें 563.20 क्विंटल धान जब्त किए गए हैं.

563.20 क्विंटल अवैध धान जब्त : जिला खाद्य अधिकारी तुलसी राम ठाकुर ने बताया कि मंडी, खाद्य और राजस्व विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है. अब तक अवैध धान के 19 केस दर्ज किए गए हैं और 563.20 क्विंटल धान अब तक जब्त हो चुका है. सभी मामलों में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

अवैध धान के खिलाफ कार्रवाई जारी (ETV Bharat)

अपने पंजीकृत रकबे में पूरे धान का विक्रय करने वाले किसान उत्पादित धान का विक्रय समर्थन मूल्य पर करने के बाद यदि कुछ रकबा शेष बच रहा है, उसे समर्पण करते हुए शेष रकबे को लॉक करवा लें. ताकि उनके शेष रकबे पर फर्जी खरीदी या कोई भी कोचिया या व्यापारी अपना धान विक्रय न कर सके : तुलसी राम ठाकुर, जिला खाद्य अधिकारी, बालोद

इन लोगों पर हुई कार्रवाई : मंडी, खाद्य और राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम डढारी के सुरेश कुमार साहू से 40 क्विंटल धान, ग्राम कुसुमकसा के कृपाराम सिन्हा से 36.80 क्विंटल धान, ग्राम गुजरा के नरेश कुमार भुआर्य से 31.20 क्विटल धान, ग्राम मड़ियाकट्टा के पुरानिक राम सोरी से 24 क्विंटल धान जब्त किया है. इस तरह कुल 4 केस में 132 क्विंटल धान जब्त की गई है.

SUPER 30 के आनंद सर पहुंचे रायपुर, युवाओं को बताया सफलता का मंत्र
शराब पीकर पढ़ाने आते थे गुरुजी, अब निलंबन की गिरी गाज
कोरबा में कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौके पर मौत दूसरा गंभीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.