ETV Bharat / state

टुल्लू पंप चलाने वाले बना रहे थे उल्लू , निगम की टीम ने कर दिया सीधा - Bhilai Nagar Nigam water Crisis

Action on Tullu Pump भिलाई नगर निगम क्षेत्र में सोमवार को पानी चोरी पर बड़ा एक्शन लिया गया. पानी खुलने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में टुल्लू पंप से पानी खींचने की शिकायतें मिली जिस पर सोमवार को निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.Bhilai Nagar Nigam water Crisis

Action on Tullu Pump
टुल्लू पंप चलाने वाले बना रहे थे उल्लू (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2024, 7:57 PM IST

भिलाई : नगर निगम ने टूल्लु पंप चलाकर पानी लेने वाले परिवारों पर बड़ी कार्रवाई कई है.मदर टेरेसा नगर जोन 03 कार्यालय क्षेत्र में टुल्लू पम्प से पानी खींचने वालों पर कार्रवाई की गई.जिसमें निगम की टीम ने 12 टूल्लू पम्पों को जब्त किया. निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग पानी सप्लाई के दौरान टूल्लू पम्प लगाकर पानी खींच रहे हैं. इससे दूसरी बस्तियों में पानी का सप्लाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है. इसे देखते हुए आयुक्त ने सभी जोन आयुक्तों को निर्देशित किया कि रोज सुबह अपने क्षेत्रो में जाएं और जहां पर भी अवैध रूप से टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींचा जा रहा है. उस पर कार्रवाई करें. ताकि गर्मी के दिनों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचे,साथ ही सभी नागरिकों को शुद्व पानी मिले.

टूल्लू पंप चलाने वाले बना रहे थे उल्लू : आयुक्त के निर्देश के बाद निगम की टीम सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. इस दौरान जोन क्रमांक 03 वार्ड 34 और 35 मिलन चौंक के पास कुछ व्यवसायी टूल्लू पंप लगाकर पानी खींच रहे थे.इस दौरान नगर निगम के अमले को देखकर लोगों अपने पंप को छिपा दिए और दरवाजा बंद कर लिया. जब निगम की टीम ने दरवाजा खटखटाया तो बिना खोले ही कहने लगे हम पंप नहीं चलाते.लेकिन टीम ने जब दरवाजा खुलवाकर जांच की तो घर के अंदर से टुल्लू पंप मिलें.इस दौरान निगम ने 12 पंप जब्त किए.

जनता से की सहयोग की अपील : आयुक्त ने कहा कि जब लोग शुरू में मोटर से पानी खीच लेते हैं तो पानी सप्लाई का प्रेशर कम हो जाता है, जिससे आगे के बस्तियों में पानी की गति रुक जाती है.इस कार्रवाई के दौरान जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता भेश्राम सिन्हा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, उपअभियंता मरकाम, कृष्णा जंद्येल, सुपरवाइजर श्याम कुमार मौजूद थे. वहीं आयुक्त देवेश ध्रुव ने लोगों से अपील की है कि निगम का उद्देश्य है कि हर नागरिक को शुद्व पेयजल मिले. आप सब भी सहयोग करे. किसी प्रकार से टूल्लू पम्प लगाकर अवैध रूप से पानी का दोहन करना कानून अपराध है.पकड़े जाने पर नगर निगम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं बिजली की भी कटौती भी हो सकती है.

भिलाई में बड़ा हादसा,भरभराकर गिरी दो पानी की टंकी
बालोद में बड़ा हादसा,खुदाई के दौरान जमीन धंसी मजदूर की मौत
चोरों के निशाने पर पीएम आवास योजना के घर, उखाड़ ले गए दरवाजे खिड़कियां

भिलाई : नगर निगम ने टूल्लु पंप चलाकर पानी लेने वाले परिवारों पर बड़ी कार्रवाई कई है.मदर टेरेसा नगर जोन 03 कार्यालय क्षेत्र में टुल्लू पम्प से पानी खींचने वालों पर कार्रवाई की गई.जिसमें निगम की टीम ने 12 टूल्लू पम्पों को जब्त किया. निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग पानी सप्लाई के दौरान टूल्लू पम्प लगाकर पानी खींच रहे हैं. इससे दूसरी बस्तियों में पानी का सप्लाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है. इसे देखते हुए आयुक्त ने सभी जोन आयुक्तों को निर्देशित किया कि रोज सुबह अपने क्षेत्रो में जाएं और जहां पर भी अवैध रूप से टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींचा जा रहा है. उस पर कार्रवाई करें. ताकि गर्मी के दिनों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचे,साथ ही सभी नागरिकों को शुद्व पानी मिले.

टूल्लू पंप चलाने वाले बना रहे थे उल्लू : आयुक्त के निर्देश के बाद निगम की टीम सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. इस दौरान जोन क्रमांक 03 वार्ड 34 और 35 मिलन चौंक के पास कुछ व्यवसायी टूल्लू पंप लगाकर पानी खींच रहे थे.इस दौरान नगर निगम के अमले को देखकर लोगों अपने पंप को छिपा दिए और दरवाजा बंद कर लिया. जब निगम की टीम ने दरवाजा खटखटाया तो बिना खोले ही कहने लगे हम पंप नहीं चलाते.लेकिन टीम ने जब दरवाजा खुलवाकर जांच की तो घर के अंदर से टुल्लू पंप मिलें.इस दौरान निगम ने 12 पंप जब्त किए.

जनता से की सहयोग की अपील : आयुक्त ने कहा कि जब लोग शुरू में मोटर से पानी खीच लेते हैं तो पानी सप्लाई का प्रेशर कम हो जाता है, जिससे आगे के बस्तियों में पानी की गति रुक जाती है.इस कार्रवाई के दौरान जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता भेश्राम सिन्हा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, उपअभियंता मरकाम, कृष्णा जंद्येल, सुपरवाइजर श्याम कुमार मौजूद थे. वहीं आयुक्त देवेश ध्रुव ने लोगों से अपील की है कि निगम का उद्देश्य है कि हर नागरिक को शुद्व पेयजल मिले. आप सब भी सहयोग करे. किसी प्रकार से टूल्लू पम्प लगाकर अवैध रूप से पानी का दोहन करना कानून अपराध है.पकड़े जाने पर नगर निगम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं बिजली की भी कटौती भी हो सकती है.

भिलाई में बड़ा हादसा,भरभराकर गिरी दो पानी की टंकी
बालोद में बड़ा हादसा,खुदाई के दौरान जमीन धंसी मजदूर की मौत
चोरों के निशाने पर पीएम आवास योजना के घर, उखाड़ ले गए दरवाजे खिड़कियां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.