दुर्ग: दुर्ग में सोमवार को रेलवे पुलिस ने चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों पर बड़ी कार्रवाई की है. एक अभियान चलाकर रेलवे पुलिस ने करीब 24 यात्रियों के फाइन वसूला है. नवतनवा एक्सप्रेस में सवार ऐसे यात्री जो चेन पुलिंग कर रहे थे. उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ा. नवतनवा एक्सप्रेस जैसे ही दुर्ग के भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन केस पास पहुंची. इस ट्रेन में सवार यात्री चेन पुलिंग करने लगे. इस दौरान आरपीएफ भी पहले से एक्टिव थी और जो यात्री चेन कर उतर रहे थे उसे पकड़ना शुरू कर दिया.
चेन पुलिंग करने वाले 24 यात्री नपे: नवतनवा एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने वाले 24 यात्री इस कार्रवाई में नपे. उनसे जुर्माना वसूला गया. इन सभी यात्रियों से रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर होती है चेन पुलिंग: रेलवे पुलिस और आरपीएफ को दुर्ग पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास चेन पुलिंग की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी. भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है. यहां उतरने के लिए अक्सर बड़ी बड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में चेन पुलिंग होती है. चेन पुलिंग की शिकायत पर पूरे रेलवे के अमले ने ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया. उसके बाद जैसे ही सोमवार को 18202 नवतनवा एक्सप्रेस भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर पहुंची तो कार्रवाई की गई.
टिकट चेकिंग में पकड़ाए चेन पुलर: सभी चेन पुलर जो रोजाना ट्रेन की चेन पुलिंग करने का काम करते हैं वह बिना टिकट के सफर करते हैं. जब टीटीई ने टिकट की चेकिंग की तो करीब 24 यात्री बिना टिकट के पाए गए. कुल 16 यात्रियों को रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. जबकि सात आरोपियों से 1640 रुपये वसूले गए हैं.