कवर्धा: कवर्धा पुलिस ने इंटरस्टेट गांजा तस्करों पर कार्रवाई की है. आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 5 लाख 40 हजार का गांजा जब्त किया है. गाड़ी में खुफिया चैंबर बनाकर ये गांजे की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने नाकेबंदी कर नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की है और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे से यह तस्करी की जा रही थी.
कुल 54 किलो गांजा जब्त: पुलिस ने कुल 54 किलो गांजा जब्त किया है. कवर्धा के प्रभारी पुलिस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी की गई और संदिग्ध वाहन की तलाशी लेने पर कुल 54 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम प्रशांत भोक्ता और जुलु डांग है.
आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर जबलपुर जा रहे थे. कुल 54 पैकेट गांजा बरामद हुआ है. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है. जो दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उन्हें इस काम के एवज में 20-20 हजार रुपये में हायर किया गया था: धर्मेंद्र सिंह, कवर्धा के प्रभारी एसपी
ऐसे गिरफ्त में आए आरोपी: कवर्धा पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि एक नीले कलर के मालवाहक वाहन में रायपुर से जबलपुर की ओर गांजे की तस्करी हो रही है. इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी की और वाहन की चेकिंग की गई. वाहन की जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने मालवाहक वाहन में एक चैंबर बना रखा था. उसके जरिए ये तस्करी कर रहे थे.