मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जिला प्रशासन की टीम लगातार अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ एक्शन कर रही है. राजस्व भूमि पर अवैध कपब्जा करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है. इस एक्शन में जनकपुर के तहसीलदार लगातार एक्टिव हैं. राजस्व भूमि पर कब्जा करने वालों को पहले नोटिस जारी किया गया उसके बाद भी जब लोगों ने अपना अवैध कब्जा नहीं हटाया तो कार्रवाई की गई. अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई बीते तीन दिनों से जारी है.
रसूखदार कब्जाधारियों पर भी हुई कार्रवाई: भरतपुर के जनकपुर में अतिक्रमण की यह कार्रवाई कई बड़े रसूखदारों के खिलाफ भी हुई. तहसीलदार की तरफ से किसी भी तरह के दवाब को अनसुना कर दिया गया. इस कार्रवाई को लेकर तहसीलदार ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह का एक्शन जारी रहेगा.
"अभी तो शुरुआत है आगे भी कई अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी. अवैध कब्जे से जमीन को मुक्त कराया जाएगा": मनहरण सिंह राठिया, तहसीलदार, जनकपुर
एक एकड़ जमीन पर था कब्जा: एमसीबी के जनकपुर में करीब एक एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा था. यहां आरटीआई कॉलेज के सामने झुग्गी झोपड़ियां बनाकर कब्जा किया गया था. जिसे अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी कर मुक्त कराया गया है. जो तीन चार घर बचे हुए हैं उन्हें भी नोटिस दिाय गया है. भगवानपुर रोड पर भी अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई शुरू होने की बात तहसीलदार ने की है. इस कार्रवाई के बाद से लोगों के अंदर बेचैनी है. दूसरी तरफ कई लोगों ने इस कार्रवाई को सही बताया है.