ETV Bharat / state

सीतापुर में अवैध कब्जा पर चला प्रशासनिक बुलडोजर, विधायक बोले अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं - action on illegal occupation - ACTION ON ILLEGAL OCCUPATION

Action on illegal occupation सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में अवैध कब्जा के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई हुई है.प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा हटा दिया है.Administrative bulldozer runs on illegal encroachment

Action on illegal occupation
सीतापुर में अवैध कब्जा पर चला प्रशासनिक बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 1:21 PM IST

सरगुजा : सीतापुर विधानसभा अन्तर्गत बतौली के शांतिपारा में तहसील के सामने एनएच 43 के पास अवैध कब्जा हो रहा था.जहां कब्जा के बाद कॉम्प्लेक्स दुकान बनाया जा रहा था.इसकी शिकायत प्रशासन के पास जैसे ही पहुंची,टीम हरकत में आ गई. अवैध कब्जा पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण करने वाले लोगों को दो बार नोटिस जारी किया था.लेकिन अवैध निर्माण को हटाया नहीं गया.जिसके बाद प्रशासन की टीम ने खुद ही कार्रवाई की.

नोटिस के बाद भी नहीं हटा निर्माण : गुरुवार सुबह सीतापुर तहसीलदार की टीम, बतौली पुलिस विभाग की टीम,और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध निर्माण पर कार्रवाई की. गुरुवार सुबह प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर अवैध निर्माण स्थल पर पहुंची और अवैध निर्माण के ऊपर कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ दिया. जब ईटीवी भारत की टीम ने सीतापुर एसडीएम रवि राही से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास अवैध निर्माण की शिकायत आई थी. सरकारी जमीन पर कब्जा करके निर्माण किया जा रहा था.संबंधित व्यक्ति को निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया. लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया.

सीतापुर में अवैध कब्जा पर चला प्रशासनिक बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)

''प्रशासनिक टीम ने जेसीबी लगाकर उस अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है.हम आगे भी इस तरह की कार्रवाई करते रहेंगे.''- रवि राही,SDM

अवैध कब्जा पर जारी रहेगी कार्रवाई : वहीं इस कार्रवाई में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस मामले में कहा कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था.उसको आज प्रशासन की टीम ने तोड़ दिया है. जनता अब काफी जागरूक हो चुकी है, अवैध कब्जाधारियों द्वारा क्षेत्र की हजारों एकड़ सरकारी जमीन को कब्जा किया गया है. उन कब्जाधारियों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.

धमतरी में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
"देश चलाने 55 से 60 डिग्री टेंपरेचर में कर रहे काम", ट्रैक पर रेलवेकर्मी झेल रहे भीषण गर्मी का डबल टॉर्चर - Heat Wave In Chhattisgarh
बालोद के अमलीडीह गांव में जल संकट, गांववाले कर रहे पानी के लिए जद्दोजहद - Balod Water crisis

सरगुजा : सीतापुर विधानसभा अन्तर्गत बतौली के शांतिपारा में तहसील के सामने एनएच 43 के पास अवैध कब्जा हो रहा था.जहां कब्जा के बाद कॉम्प्लेक्स दुकान बनाया जा रहा था.इसकी शिकायत प्रशासन के पास जैसे ही पहुंची,टीम हरकत में आ गई. अवैध कब्जा पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण करने वाले लोगों को दो बार नोटिस जारी किया था.लेकिन अवैध निर्माण को हटाया नहीं गया.जिसके बाद प्रशासन की टीम ने खुद ही कार्रवाई की.

नोटिस के बाद भी नहीं हटा निर्माण : गुरुवार सुबह सीतापुर तहसीलदार की टीम, बतौली पुलिस विभाग की टीम,और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध निर्माण पर कार्रवाई की. गुरुवार सुबह प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर अवैध निर्माण स्थल पर पहुंची और अवैध निर्माण के ऊपर कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ दिया. जब ईटीवी भारत की टीम ने सीतापुर एसडीएम रवि राही से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास अवैध निर्माण की शिकायत आई थी. सरकारी जमीन पर कब्जा करके निर्माण किया जा रहा था.संबंधित व्यक्ति को निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया. लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया.

सीतापुर में अवैध कब्जा पर चला प्रशासनिक बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)

''प्रशासनिक टीम ने जेसीबी लगाकर उस अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है.हम आगे भी इस तरह की कार्रवाई करते रहेंगे.''- रवि राही,SDM

अवैध कब्जा पर जारी रहेगी कार्रवाई : वहीं इस कार्रवाई में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस मामले में कहा कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था.उसको आज प्रशासन की टीम ने तोड़ दिया है. जनता अब काफी जागरूक हो चुकी है, अवैध कब्जाधारियों द्वारा क्षेत्र की हजारों एकड़ सरकारी जमीन को कब्जा किया गया है. उन कब्जाधारियों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.

धमतरी में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
"देश चलाने 55 से 60 डिग्री टेंपरेचर में कर रहे काम", ट्रैक पर रेलवेकर्मी झेल रहे भीषण गर्मी का डबल टॉर्चर - Heat Wave In Chhattisgarh
बालोद के अमलीडीह गांव में जल संकट, गांववाले कर रहे पानी के लिए जद्दोजहद - Balod Water crisis
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.