ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 32 लाख का गांजा जब्त, इंटर स्टेट गैंग से जुड़े हैं तार, ओडिशा से तस्करी का हुआ खुलासा - Action on ganja Smugglers

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 3:55 PM IST

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस ने 32 लाख का गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. जीपीएम पुलिस का दावा है कि ये सभी तस्कर इंटर स्टेट गांजा तस्करी के गैंग से जुड़े हैं.

INTER STATE HEMP SMUGGLING GANG
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस (ETV BHARAT)
ओडिशा से लाई जा रही थी गांजे की खेप (ETV BHARAT)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सोमवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही ने नशे के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा है. कुल पांच तस्करों को पुलिस ने गांजा तस्करी करते रंगे हाथों अरेस्ट किया है. इनके पास से 32 लाख का गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने कुल सात मोबाइल और दो गाड़ियों को भी सीज किया है.

ओडिशा से लाई जा रही थी गांजे की खेप: पुलिस ने खुलासा किया है कि गांजे की तस्करी में गिरफ्तार सभी पांचों आरोपी ओडिशा के मलकानगिरी से गांजे की खेप को लेकर आ रहे थे. मुखबिर की सूचना पर इनकी गिरफ्तारी की गई है. गांजा स्मगलर्स 6 बोरियों में गांजे को भरकर ओडिशा से लेकर आ रहे थे. उसी दौरान हर्राटोला गांव के पास इन्हें दबोचा गया.

"जिले में लगातार गांजा तस्करी के खिलाफ किया जा रहा है. एक क्विंटल से ज्यादा गांजा को दो सितंबर को जब्त किया गया है. बिलासपुर से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पांच आरोपी को भी गांजा तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया गया है. 32 लाख का गांजा जब्त किया गया है. पांच आरोपी में दो लोगों का गांजा तस्करी का रिकॉर्ड मिला है. इसमें एक आरोपी शहडोल और एक आरोपी सक्ती जिले का रहने वाला है. बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी बिलासपुर से हुई है": भावना गुप्ता, एसपी, गौरेला पेंड्रा मरवाही

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी पर जताई थी चिंता: एनसीबी रायपुर के कार्यालय का बीते दिनों अमित शाह ने उद्घाटन किया था. इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में गांजे तस्करी को लेकर चिंता जाहिर की थी. अमित शाह के इस बयान के बाद से लगातार छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करों को लेकर पुलिस प्रशासन और अलर्ट हो गया है. प्रदेश के सभी जिलों के एसपी

खुफिया चैंबर बनाकर कर रहे थे गांजा तस्करी, पुलिस को देख भागे तस्कर, 112 किलो गांजा बरामद

बलौदा बाजार में ढाई करोड़ का गांजा जब्त, मुंबई का माल छत्तीसगढ़ से ओडिशा होते हुए मध्यप्रदेश में खपाने की थी साजिश

दुर्ग में पुष्पा स्टाइल से गांजे की तस्करी, चार इंटरस्टेट स्मगलर्स अरेस्ट, 11 लाख का गांजा जब्त

ओडिशा से लाई जा रही थी गांजे की खेप (ETV BHARAT)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सोमवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही ने नशे के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा है. कुल पांच तस्करों को पुलिस ने गांजा तस्करी करते रंगे हाथों अरेस्ट किया है. इनके पास से 32 लाख का गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने कुल सात मोबाइल और दो गाड़ियों को भी सीज किया है.

ओडिशा से लाई जा रही थी गांजे की खेप: पुलिस ने खुलासा किया है कि गांजे की तस्करी में गिरफ्तार सभी पांचों आरोपी ओडिशा के मलकानगिरी से गांजे की खेप को लेकर आ रहे थे. मुखबिर की सूचना पर इनकी गिरफ्तारी की गई है. गांजा स्मगलर्स 6 बोरियों में गांजे को भरकर ओडिशा से लेकर आ रहे थे. उसी दौरान हर्राटोला गांव के पास इन्हें दबोचा गया.

"जिले में लगातार गांजा तस्करी के खिलाफ किया जा रहा है. एक क्विंटल से ज्यादा गांजा को दो सितंबर को जब्त किया गया है. बिलासपुर से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पांच आरोपी को भी गांजा तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया गया है. 32 लाख का गांजा जब्त किया गया है. पांच आरोपी में दो लोगों का गांजा तस्करी का रिकॉर्ड मिला है. इसमें एक आरोपी शहडोल और एक आरोपी सक्ती जिले का रहने वाला है. बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी बिलासपुर से हुई है": भावना गुप्ता, एसपी, गौरेला पेंड्रा मरवाही

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी पर जताई थी चिंता: एनसीबी रायपुर के कार्यालय का बीते दिनों अमित शाह ने उद्घाटन किया था. इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में गांजे तस्करी को लेकर चिंता जाहिर की थी. अमित शाह के इस बयान के बाद से लगातार छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करों को लेकर पुलिस प्रशासन और अलर्ट हो गया है. प्रदेश के सभी जिलों के एसपी

खुफिया चैंबर बनाकर कर रहे थे गांजा तस्करी, पुलिस को देख भागे तस्कर, 112 किलो गांजा बरामद

बलौदा बाजार में ढाई करोड़ का गांजा जब्त, मुंबई का माल छत्तीसगढ़ से ओडिशा होते हुए मध्यप्रदेश में खपाने की थी साजिश

दुर्ग में पुष्पा स्टाइल से गांजे की तस्करी, चार इंटरस्टेट स्मगलर्स अरेस्ट, 11 लाख का गांजा जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.