भीलवाड़ा: जिले की कारोई थाना पुलिस ने द्वारा घोडी दाणा पर दांव लगाकर जुआ खेलते 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 10 लाख 87 हजार 50 रुपए नकद सहित जुआ सामग्री व 9 लग्जरी वाहन (जिनकी कीमत 01 करोड़ रुपए) जब्त किए.
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में पुलिस द्वारा निरन्तर अवैध जुआ, शराब, हथियार व मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सहाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल व डिप्टी रविन्द्रप्रताप सिंह के सुपरविजन मे गंगापुर थाना प्रभारी फुलचन्द व कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर सर्कल जाप्ते के साथ फार्म हाउस सुन्दरपुरा पहुंचे, जहां कुल 29 व्यक्ति घोडा दाणा पर रुपए लगाकर जुआ खेलते पाए गए. पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया.
पुलिस ने घेराबंदी में जुआ खेल रहे व्यक्तियों से पूछताछ की, जिन्होंने अपने हाथ में जुए की राशि होना बताया. इन सब के बीच 4 लाख 14000 रुपए, घोड़ी दाने के साथ दो ताश की गड्डी व कुल 10 लाख 87 हजार 50 रुपए नगद मिले. जुआ अधिनियम 1949 एवं 112 (2), 297 (2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिस फार्म हाउस में पुलिस ने दबीश दी, उस फार्म हाउस में 29 व्यक्ति राज्य के अलग-अलग जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जिलों से भी थे. जो सभी लग्जरी वाहनों में आए और ताश पत्ती व घोड़ा दाने पर दाव लगा रहे थे.