ETV Bharat / state

विधानसभा में हंगामे पर प्रिवलेज कमेटी ने मांगा जवाब, जयराम ठाकुर बोले- सरकार बचाने की कोशिश - नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

Action Against 7 BJP MLAs Himachal: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज शिमला में प्रेस वार्ता कर कहा कि विधानसभा में आज प्रिवलेज कमेटी भी बनाई गई और भाजपा के 7 विधायकों को नोटिस देने की तैयारी चल रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार को बचाए रखने के लिए किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Action Against 7 BJP MLAs Himachal
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 9:30 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल विधानसभा में हंगामा करने वाले भाजपा विधायकों पर गाज गिर सकती है. इन विधायकों के खिलाफ विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी एक्शन लेने जा रही है. कमेटी द्वारा विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है और 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार ने निशाना साधा और भाजपा विधायकों की सदस्यता खत्म करने के आरोप लगाए.

'10 दिन के अंदर विधायकों को जवाब देने को कहा'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में आज प्रिवलेज कमेटी भी बनाई गई और भाजपा के 7 विधायकों को नोटिस देने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा से माननीय सदस्यों की सदस्यता खत्म करने का प्रयत्न किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा प्रिवलेज कमेटी ने फोन करके 10 दिन के अंदर विधायकों को जवाब देने को कहा है. 14 मार्च तक का समय इसके लिए उनके पास है. उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता में रहने का हक खो चुकी है और इस तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन भाजपा इसको लेकर कानूनी राय लेगा.

'ये सब सरकार को बचाने के लिए हो रहा है'

जयराम ठाकुर ने कहा कि अपनी सरकार को बचाने के लिए निरंतर इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने सदन में अनेकों बार माइक तोड़ते हुए और कपड़े फटते हुए हुए देखे हैं. मगर ऐसी पेनल्टी कभी नहीं देखी. यह सरकार को बचाए रखने के लिए किया जा रहा है. बता दें कि 27 फरवरी को विधानसभा के अंदर कट मोशन पर वोटिंग को लेकर सदन में हंगामा हुआ और विपक्ष द्वारा सदन में कागज बिखेरे और विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष नारेबाजी की. वहीं, बजट सत्र के दौरान भाजपा के 15 विधायक सदन की कार्यवाही से निष्कासित किए गए थे. इसके बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने मार्शल बुलाकर विपक्ष को सदन से बाहर निकालने के निर्देश दिए. इसको लेकर अब प्रिविलेज कमेटी कार्यवाई अमल में ला रही है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को मिलेगी 1500 रुपये मासिक पेंशन- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल विधानसभा में हंगामा करने वाले भाजपा विधायकों पर गाज गिर सकती है. इन विधायकों के खिलाफ विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी एक्शन लेने जा रही है. कमेटी द्वारा विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है और 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार ने निशाना साधा और भाजपा विधायकों की सदस्यता खत्म करने के आरोप लगाए.

'10 दिन के अंदर विधायकों को जवाब देने को कहा'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में आज प्रिवलेज कमेटी भी बनाई गई और भाजपा के 7 विधायकों को नोटिस देने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा से माननीय सदस्यों की सदस्यता खत्म करने का प्रयत्न किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा प्रिवलेज कमेटी ने फोन करके 10 दिन के अंदर विधायकों को जवाब देने को कहा है. 14 मार्च तक का समय इसके लिए उनके पास है. उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता में रहने का हक खो चुकी है और इस तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन भाजपा इसको लेकर कानूनी राय लेगा.

'ये सब सरकार को बचाने के लिए हो रहा है'

जयराम ठाकुर ने कहा कि अपनी सरकार को बचाने के लिए निरंतर इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने सदन में अनेकों बार माइक तोड़ते हुए और कपड़े फटते हुए हुए देखे हैं. मगर ऐसी पेनल्टी कभी नहीं देखी. यह सरकार को बचाए रखने के लिए किया जा रहा है. बता दें कि 27 फरवरी को विधानसभा के अंदर कट मोशन पर वोटिंग को लेकर सदन में हंगामा हुआ और विपक्ष द्वारा सदन में कागज बिखेरे और विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष नारेबाजी की. वहीं, बजट सत्र के दौरान भाजपा के 15 विधायक सदन की कार्यवाही से निष्कासित किए गए थे. इसके बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने मार्शल बुलाकर विपक्ष को सदन से बाहर निकालने के निर्देश दिए. इसको लेकर अब प्रिविलेज कमेटी कार्यवाई अमल में ला रही है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को मिलेगी 1500 रुपये मासिक पेंशन- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.