कांकेर: एंटी नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए नक्सली अब आपस ही लड़ रहे हैं. नक्सलियों के बीच हुए आपसी खूनी संघर्ष में 6 सितंबर को नक्सली एसीएम विज्जा मडकाम की हत्या उसके ही साथियों ने कर दी. पुलिस ने अब विज्जा मडकाम का शव बरामद किया है. हत्या के बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. परिवार के लोग शव लेने के लिए पुलिस के पास पहुंचे ही नहीं.
पुलिस ने किया बड़ा खुलास: कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला के मुताबिक '' नक्सलियों के बीच आपसी संघर्ष तेज होता जा रहा है. नक्सली फोर्स के एक्शन से भी घरबाए हुए हैं. 6 सितंबर 2024 को कांकेर और राजनांदगांव के बार्डर एरिया में दो नक्सलियों की हत्या थी. हत्या को अंजाम साथी माओवादियों ने ही दिया. नक्सलियों ने जिन दो माओवादियों को मौत के घाट उतारा उसमें विज्जा मडकाम और एक महिला नक्सली रीता मंडावी शामिल रही''.
बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: पूरे बस्तर में फोर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान फोर्स नक्सलियों के सेफ जोन कहे जाने वाले एरिया में भी जा रही है. जैसे जैसे माओवादियों पर दबाव बढ़ रहा है. नक्सली घबराहट में अपने ही साथियों के साथ खूनी संघर्ष पर उतर आ रहे हैं. बीते दिनों बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस भी इस बात की पुष्टि की थी कि ''नक्सलियों के बीच अब फूट पड़ चुकी है. वो आपसी संघर्ष से जूझ रहे हैं.''