वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. इस दौरान रोड शो भी करेंगे. पीएम के नामांकन से पहले गुरुवार को वाराणसी के गंगा घाट पर पहली बार भाजपा की ओर से अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के तुरंत बाद हजारों की भीड़ को दिखाने के लिए इस ड्रोन शो के जरिए काशी के विकास को आसमान में उतारने की कोशिश की गई. हजारों की संख्या में ड्रोन के जरिए लाइटों के अद्भुत स्वरूप को दर्शाते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम गंगा घाट गंगा में चल रहे गंगा विलास क्रूज़ और बीजेपी के चुनाव चिन्ह के साथ अबकी बार मोदी सरकार का नारा भी आसमान में दिखाई दिया. लगभग 15 मिनट के ड्रोन शो के जरिए लोगों से कनेक्ट करने का बीजेपी का यह मास्टर प्लान 12 मई तक इसी तरह जारी रहेगा.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी से अपना तीसरी बार नामांकन दाखिल करने वाले हैं. पीएम मोदी विकास के बल पर फिर से सत्ता में वापसी के लिए लगातार अपनी उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचने में जुटे हुए हैं और वाराणसी से लगातार दो बार सांसद बनने के बाद वह अब बनारस के विकास को आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रयासों में जुट गए हैं. यही वजह है कि वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद एक भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया. 1000 से ज्यादा ड्रोनस के जरिए बनारस के विकास की कहानी को आसमान पर उकेरा गया. इतना ही नहीं पीएम मोदी के अबकी बार फिर मोदी सरकार के नारे के साथ भाजपा के चुनाव चिन्ह और वोट देने की अपील को भी आसमान में ड्रोन के जरिए लोगों ने देखा और जमकर तालियां बजीं.
अहमदाबाद, दिल्ली के बाद बनारस में हुए इस ड्रोन शो के साक्षी बनने के लिए गंगा आरती में मौजूद जबरदस्त भीड़ को रोक कर रखा गया. 7:43 पर गंगा आरती का समापन हुआ और 7:45 पर आसमान में टिमटिमा रहे ड्रोन बनारस के विकास की कहानी को अपने तरीके से बयां करने लगे. भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए पूरी तैयारी की थी. बाकायदा एक एंकर इस पूरे आयोजन की रूपरेखा और इससे जुड़ी कहानियों को माइक के जरिए लोगों तक पहुंचा रही थी. भीड़ हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारों के साथ बीजेपी के अबकी बार 400 पर के तारों को लगाते हुए पूरे उत्साह में नजर आ रही थी.
अपने अंदाज में डिजिटल इंडिया के प्लान के साथ पीएम मोदी ने बनारस के श्रीकाशी विश्वनाथ धाम गंगा में चल रहे गंगा विलास क्रूज़ और वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही और भी विकास की कहानियों को ड्रोन के जरिए आसमान में इस तरह से दिखाया कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. इस पूरे आयोजन को देखने के बाद यहां पर मौजूद देसी विदेशी सैलानी बिल्कुल खुश नजर आए. विदेशी सैलानियों का कहना था कि इस तरह का आयोजन आमतौर पर विदेश में देखने को मिलता था. हमें यह यकीन नहीं हो रहा है कि हम भारत में आकर इस तरह का ड्रोन लेजर शो देख रहे हैं. रोपवे बाबतपुर एयरपोर्ट की चकाचक सड़क, बनारस में कैंसर संस्थान से लेकर अन्य हुए विकास कार्यों को तीन दिन के दौरान 15-15 मिनट के ड्रोन शो के जरिए दिखाने का काम किया जाएगा. तीन दिनों के अंदर लाखों की भीड़ तक विकास का यह संदेश पहुंचकर आने वाले अलग-अलग फेस के चुनाव में बीजेपी बनारस से बड़ा निशाना साधने की प्लानिंग कर चुकी है.
बता दें कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 10 साल में 40 से ज्यादा बार आ चुके हैं. वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री 13 मई को पहुंचेंगे. इस दौरान रोड शो करेंगे और फिर अगले दिन नामांकन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो 5 किलोमीटर का होना है. पीएम मोदी का रोड शो लंका से शुरू होगा और समापन विश्वनाथ मंदिर के बाहर किया जाएगा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अगले दिन नामांकन करने जा सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 15 मिनट की विशेष पूजा भी करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन से लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुट गए है.