रोहतक/अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में कहा कि हमारी सरकार लोगों की भलाई के लिए सदैव लगी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. सरकार जनता के लिए काम कर रही है. पहले की सरकारों ने जनता पर ध्यान नहीं दिया. केंद्र और प्रदेश की सरकार ने समाज से भ्रष्टाचार दूर किया है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 का दिन ऐतिहासिक दिन था. सारा देश राम मय हो गया. वहीं अंबाला में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूरे देश में जश्न का माहौल था. लोग राम के रंग में रंगे नजर आए.
सरकार की उपलब्धि: रोहतक में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने क्राइम, करप्शन और कास्ट आधारित राजनीति को समाप्त किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वे सारे काम किए हैं जिससे सामाजिक शुद्धता आनी चाहिए. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार का का काम गलियां, सड़कें, स्कूल, कॉलेज,अस्पताल आदि बनवाना ही नहीं होता, बल्कि समाज निर्माण का भी दायित्व होता है. लेकिन पहले की सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. सरकार जनता के लिए काम कर रही है. केंद्र और प्रदेश की सरकार ने समाज से भ्रष्टाचार दूर किया है.
हरियाणा के युवा की तारीफ: मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना में हरियाणा का अहम योगदान रहा है. प्रत्येक युद्ध में यहां के जवान खून देने से पीछे नहीं रहते. हरियाणा के जवानों ने देश के लिए बलिदान दिया. आज भारतीय सेना में हरियाणा के युवाओं की भागीदारी 10 से 11 प्रतिशत है. हरियाणा का जवान और पहलवान दोनों अग्रणी है.
अनिल विज का विपक्ष पर निशाना: अंबाला में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को दिवाली जैसा माहौल था. विपक्ष द्वारा यह कहने पर कि राम सबके हैं, अनिल विज ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब चाहे वो सुबह शाम राम की पूजा करें लेकिन स्वागत समारोह को ठुकराकर उन्होंने अपनी औकात दिखा दी और हिंदुस्तान की जनता ने उनको देख लिया. उन्होंने कहा कि अब तो वो सिर्फ डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं. अगर उनकी भावना ठीक होती तो ये जो अब हुआ है, ये आजादी प्राप्त होने के तुरंत बाद हो जाना चाहिए था.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सियासत तेज, आमने-सामने बीजेपी, AAP और कांग्रेस