संभल: यूपी के संभल जिले में पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर गुस्सा फूट पड़ा. एमपी के छतरपुर में बुलडोजर एक्शन पर आचार्य ने कहा कि, योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर एक्शन को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. वहीं राहुल गांधी पर मानसिक संतुलन खोने का आरोप लगाया है. यही नहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेशनल कांफ्रेस के गठबंधन को बेमेल निकाह बताते हुए कहा कि जल्द तलाक होगा.
'राहुल गांधी का मानसिक संतुलन खराब'
दरअसल जिले के सदर इलाके के निजी अस्पताल में रविवार को ब्लड बैंक का उद्घाटन करने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि, बुलडोजर समस्या का समाधान नहीं है. लेकिन दुष्कर्मी और अत्याचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. वे अपराधियों का बचाव कैसे कर सकते हैं. राहुल गांधी को शर्म करना चाहिए, उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है. राहुल गांधी किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं वहीं. वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर जम्मू कश्मीर में धारा 370 पर जबाब मांगा है.
'कोलकाता कांड विपक्ष के ताबूत में कील'
वहीं प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश को जरूरी बताया. इसके साथ ही कोलकाता कांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कोलकाता कांड विपक्ष के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर अखिलेश यादव मायावती जी के हितैषी हैं तो वह 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दें, तो वह उन्हें समर्थन देंगे.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन; राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया रॉंग नंबर, कहा-जाति जनगणना होकर रहेगी