कानपुर: इंस्टाग्राम पर अंकित ठाकुर नाम की आईडी बनाकर फैज शहर की कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका था और उनका धर्मांतरण कराना चाहता था. हालांकि, एक नाबालिग की शिकायत पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने फैज को गुरुवार देर रात ही उसके बेकनगंज स्थित घर से अरेस्ट कर जेल भेज दिया. शुक्रवार को अब कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों को मालूम पड़ा है कि फैज के शहर के अपराधियों से भी गहरे संबंध हैं. वह नाबालिग का हाथ काटकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका था. फिर, धर्मांतरण का दबाव बना रहा था. हालांकि, उससे पहले ही नाबालिग ने बजरंग दल के पदाधिकारियों संग पुलिस आयुक्त से शिकायत की और फिर पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर फैज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चमनगंज में हत्या के प्रयास में दर्ज हुआ था मुकदमा, फैज का नाम भी था शामिल: डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया साल 2022 में चमनगंज थाना में हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें कुख्यात शानू लफ्फाज, आसिफ राउनी समेत छह अन्य को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में फैज का नाम भी शामिल था. अब पुलिस फैज का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि फैज के मोबाइल से कई लड़कियों के नंबर व फोटो मिली हैं. साक्ष्यों के आधार पर फैज के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएंगी.
धर्मांतरण के मामलों को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारी सक्रिय: शहर में धर्मांतरण के जो मामले सामने आ रहे हैं, उसमें बजरंग दल के पदाधिकारी बेहद सक्रिय हैं. पदाधिकारियों की ओर से ही पुलिस के आला अफसरों को मामले की जानकारी दी जा रही है. बजरंग दल के पदाधिकारी कृष्णा तिवारी ने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों को पुलिस जेल भेजे, हमारे संगठन की यही मांग है.
इंस्टाग्राम पर अंकित ठाकुर की आईडी वाला निकला फैज, ब्लेड से हाथ काटकर करता था नाबालिग से दुष्कर्म - Kanpur News - KANPUR NEWS
यूपी के कानपुर में नाबालिग लड़की से रेप के बाद धर्मांतरण का दबाव बना रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हिंदू नाम से फर्जी आईडी से लड़कियों से जाल में फंसाता था.
![इंस्टाग्राम पर अंकित ठाकुर की आईडी वाला निकला फैज, ब्लेड से हाथ काटकर करता था नाबालिग से दुष्कर्म - Kanpur News आरोपी फैज.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-05-2024/1200-675-21494009-thumbnail-16x9-kanpur.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 17, 2024, 7:54 PM IST
कानपुर: इंस्टाग्राम पर अंकित ठाकुर नाम की आईडी बनाकर फैज शहर की कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका था और उनका धर्मांतरण कराना चाहता था. हालांकि, एक नाबालिग की शिकायत पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने फैज को गुरुवार देर रात ही उसके बेकनगंज स्थित घर से अरेस्ट कर जेल भेज दिया. शुक्रवार को अब कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों को मालूम पड़ा है कि फैज के शहर के अपराधियों से भी गहरे संबंध हैं. वह नाबालिग का हाथ काटकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका था. फिर, धर्मांतरण का दबाव बना रहा था. हालांकि, उससे पहले ही नाबालिग ने बजरंग दल के पदाधिकारियों संग पुलिस आयुक्त से शिकायत की और फिर पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर फैज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चमनगंज में हत्या के प्रयास में दर्ज हुआ था मुकदमा, फैज का नाम भी था शामिल: डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया साल 2022 में चमनगंज थाना में हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें कुख्यात शानू लफ्फाज, आसिफ राउनी समेत छह अन्य को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में फैज का नाम भी शामिल था. अब पुलिस फैज का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि फैज के मोबाइल से कई लड़कियों के नंबर व फोटो मिली हैं. साक्ष्यों के आधार पर फैज के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएंगी.
धर्मांतरण के मामलों को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारी सक्रिय: शहर में धर्मांतरण के जो मामले सामने आ रहे हैं, उसमें बजरंग दल के पदाधिकारी बेहद सक्रिय हैं. पदाधिकारियों की ओर से ही पुलिस के आला अफसरों को मामले की जानकारी दी जा रही है. बजरंग दल के पदाधिकारी कृष्णा तिवारी ने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों को पुलिस जेल भेजे, हमारे संगठन की यही मांग है.