नई दिल्ली: दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के चौहान बांगर, जाफराबाद इलाके में 13 अगस्त को दिनदहाड़े शख्स को मौत के घाट उतारने के मामले को क्राइम ब्रांच ने सुलझाने का दावा किया है. क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी साहिब (18) को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है जिसने छोटा रिजवान नाम के एक शख्स को मारने के लिए दो शूटरों की मदद की थी. एक शूटर आरोपी साहिब का सहपाठी भी रहा है. उसने गैंग ज्वाइन करने के लिए शूटरो की मदद की थी.
जाफराबाद मर्डर केस में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने साहिब को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की जो कि जाफराबाद मर्डर केस में संलिप्त था. इससे पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिली. अपराध शाखा ने 13 अगस्त के इस मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया है. छोटा रिजवान नाम के शख्स की जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके की गली नंबर 5 में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.
क्राइम ब्रांच की टीम ने खंगाले करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक इस मडर्र मामले के आरोपियों का पता लगाने और पकड़ने के लिए एसीपी रमेश चंद्र लांबा की कड़ी निगरानी में इंस्पेक्टर पंकज मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम के मेंबर हेड कांस्टेबल गजेंद्र को खुफिया जानकारी के आधार पर कुछ सुराग हासिल हुआ. करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये. आरोपी साहिब के बारे में पता लगने के बाद उसको पकड़ने के लिए ट्रांस यमुना के चौहान बांगर और ब्रहमपुरी की संकरी गलियों में जाल बिछाया गया जिसके बाद उसको पकड़ लिया गया.
गिरफ्तार आरोपी ने दोनों शूटरों को मौके से भागने में मदद करते हुए स्कूटी मुहैया कराई
आरोपी साहिब ने खुलासा किया कि अनस से सुहैल ने रिजवान छोटा की हत्या करने की सुपारी हासिल की थी. सुहैल उसका क्लासमेट रहा है और करीबी दोस्त है. साहिब, अपने दोस्त सुहैल और मेहरान के साथ गैंग ज्वाइन करना चाहता था. इसलिए उनका भरोसा जीतने के लिए वह छोटा रिजवान की हत्या करने में सहयोग करने को राजी हुआ. बीते 13 अगस्त को सुहैल और मेहरान ने छोटा रिजवान की हत्या को अंजाम दिया और साहिब ने दोनों शूटरों को मौके से भागने में मदद करते हुए स्कूटी मुहैया कराई थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के जाफराबाद में दो लोगों ने सलाम कर युवक को मारी गोली, मौत - 2 men shot young man after saluting
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज में साफ हुआ है कि साहिब की मामले में संलिप्तता थी. आरोपी साहिब को सुहैल को स्कूटी पहुंचाते हुए और हमले से पहले शूटरों को संकेत देते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद किया गया जिसके आधार पर पुलिस ने साहिब की इस अपराध में संलिप्तता पायी है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी साहिब के प्रोफाइल से पता चला है कि वो एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है और उसके पिता ब्रहमपुरी इलाके में जिंस पैकिंग की फैक्ट्री चलाते हैं. दो साल पहले दसवीं कक्षा में फेल होने के बाद उसने ओपन स्कूल में पुन: पंजीकरण कराया था.
ये भी पढ़ें: जाफराबाद मर्डर केस का खुलासा, कंस्ट्रक्शन साइट के गार्ड ने की थी घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या - JAFRABAD MURDER CASE Solved