ETV Bharat / state

Accused Uma Azad: जेई सिविल भर्ती परीक्षा में आरोपी उमा आजाद को मिली जमानत - कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर

himachal pradesh staff selection commission paper, Je civil recruitment exam, accused uma azad: जेई सिविल भर्ती परीक्षा में आरोपी उमा आजाद को जेई सिविल पोस्ट कोड 970 परीक्षा मामले में दर्ज एफआईआर में जमानत मिली है. वहीं, 11 मामलों में उमा आजाद को जमानत मिल गई है, जबकि दो अन्य मामलों में वह हिरासत में है. पढ़ें पूरी खबर...

Accused Uma Azad
Accused Uma Azad
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 10:22 PM IST

हमीरपुर: भंग कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद को अदालत से जमानत मिल गई है. आरोपी को जेई सिविल पोस्ट कोड 970 परीक्षा मामले में दर्ज एफआईआर में यह जमानत मिली है. इस एफआईआर में आरोपी बनाए गए पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को भी अग्रिम जमानत मिल गई है. वहीं, उमा आजाद अभी रिहा नहीं होगी. भर्ती परीक्षाओं की अन्य दो एफआईआर में अभी तक उमा आजाद को जमानत नहीं मिली है. पेपर लीक में कुल 13 फिर अब तक दर्ज हुई हैं. जिसमें से 11 में उमा आजाद को जमानत मिली है. ऐसे में रिहाई के लिए अभी उसे और इंतजार करना पड़ेगा.

11 मामलों में उमा आजाद को जमानत मिली: वहीं, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने बताया कि आरोपी उमा आजाद को जेई सिविल पोस्ट कोड 970 परीक्षा मामले में जमानत मिल गई है, जबकि इस मामले में आरोपी जितेंद्र कंवर को भी अग्रिम जमानत मिली है. वहीं, आरोपी उमा आजाद के अधिवक्ता केसी भाटिया ने बताया कि 11 मामलों में उमा आजाद को जमानत मिल गई है, जबकि दो अन्य मामलों में वह हिरासत में है.

आपको बता दें कि जेई सिविल में 17 जुलाई 2023 को जांच एजेंसी विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की थी. इसमें उमा आजाद समेत आयोग के सचिव रहे डा. जितेंद्र कंवर, आरोपी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार, अभ्यर्थी मुकेश और एजेंट रणजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. जेई सिविल की यह भर्ती परीक्षा 11 पदों के लिए हुई थी. गिरफ्तार पांच आरोपियों में से चार को तो जमानत पर रिहा किया जा चुका है लेकिन मुख्यारोपी होने के कारण उमा आजाद को जमानत नहीं मिल पाई थी. वीरवार को आखिरकार मुख्य आरोपी उमा आजाद को इसमें जमानत मिली है.

ये भी पढ़ें- 8 माह बाद मिला सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को नया कुलपति, राज्यपाल ने प्रो. अवस्थी को सौंपा पदभार

हमीरपुर: भंग कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद को अदालत से जमानत मिल गई है. आरोपी को जेई सिविल पोस्ट कोड 970 परीक्षा मामले में दर्ज एफआईआर में यह जमानत मिली है. इस एफआईआर में आरोपी बनाए गए पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को भी अग्रिम जमानत मिल गई है. वहीं, उमा आजाद अभी रिहा नहीं होगी. भर्ती परीक्षाओं की अन्य दो एफआईआर में अभी तक उमा आजाद को जमानत नहीं मिली है. पेपर लीक में कुल 13 फिर अब तक दर्ज हुई हैं. जिसमें से 11 में उमा आजाद को जमानत मिली है. ऐसे में रिहाई के लिए अभी उसे और इंतजार करना पड़ेगा.

11 मामलों में उमा आजाद को जमानत मिली: वहीं, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने बताया कि आरोपी उमा आजाद को जेई सिविल पोस्ट कोड 970 परीक्षा मामले में जमानत मिल गई है, जबकि इस मामले में आरोपी जितेंद्र कंवर को भी अग्रिम जमानत मिली है. वहीं, आरोपी उमा आजाद के अधिवक्ता केसी भाटिया ने बताया कि 11 मामलों में उमा आजाद को जमानत मिल गई है, जबकि दो अन्य मामलों में वह हिरासत में है.

आपको बता दें कि जेई सिविल में 17 जुलाई 2023 को जांच एजेंसी विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की थी. इसमें उमा आजाद समेत आयोग के सचिव रहे डा. जितेंद्र कंवर, आरोपी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार, अभ्यर्थी मुकेश और एजेंट रणजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. जेई सिविल की यह भर्ती परीक्षा 11 पदों के लिए हुई थी. गिरफ्तार पांच आरोपियों में से चार को तो जमानत पर रिहा किया जा चुका है लेकिन मुख्यारोपी होने के कारण उमा आजाद को जमानत नहीं मिल पाई थी. वीरवार को आखिरकार मुख्य आरोपी उमा आजाद को इसमें जमानत मिली है.

ये भी पढ़ें- 8 माह बाद मिला सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को नया कुलपति, राज्यपाल ने प्रो. अवस्थी को सौंपा पदभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.