नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नॉर्दर्न रेंज-I टीम ने एक ऐसे फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो एक महिला को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. दोषी जून 2021 में पैरोल पर रिहा हुआ था, लेकिन पैरोल अवधि खत्म होने के बाद भी उसने जेल में सरेंडर नहीं किया था. वह तब से ही पुलिस की गिरफ्त से फरार था. आरोपी चांदनी महल इलाके के काला महल के रहने वाला अशरफ है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक, मामला 2010 के चांदनी महल थाने का है, जहां अशरफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. उस पर एक महिला को पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप था. इस मामले में कोर्ट ने उसको आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई थी. दोषी को 15 जून, 2021 को 8 सप्ताह की अवधि के लिए पैरोल पर रिहा किया गया था. इसके बाद कोविड-19 की महामारी के चलते समय-समय पर उसकी पैरोल रिहाई की अवधि बढ़ाई जाती रही. इसके बाद उसको 10 अप्रैल, 2023 को जेल में आत्मसमर्पण करना था, लेकिन वह फरार हो गया.
मर्डर मामले के दोषी अशरफ को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच के एसीपी विवेक त्यागी की देखरेख में इंस्पेक्टर अजय कुमार और इंस्पेक्टर पुखराज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने पैरोल जंपर के संबंध में अलग-अलग सोर्सेज और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जानकारी एकत्र की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि दोषी लगातार अपना लोकेशन और मोबाइल नंबर बदल रहा है. पुलिस को जानकारी हासिल हुई कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपने रिश्तेदारों के यहां पनाह लिए हुए हैं और साहिबाबाद (गाजियाबाद, यू.पी.) में एक मीट फैक्ट्री में काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें : ढाई लाख रुपए वापस नहीं देने पर शख्स को उतारा मौत के घाट, चचेरे-मौसरे भाईयों के साथ मास्टरमाइंड अरेस्ट
इस गुप्त सूचना को पुख्ता करते हुए पुलिस टीम ने दोषी को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी की. यह खुफिया जानकारी मिली कि दोषी ईद के मद्देनजर अपने परिजनों से मिलने के लिए दिल्ली आएगा. इन सभी जानकारियों पर टीम ने ध्यान रखकर उसकी धरपकड़ के लिए पूरा प्लान तैयार किया. क्राइम ब्रांच की टीम ने चांदनी महल के काला महल स्थित उसके आवास के पास छापेमारी कर उसको धरदबोचने में कामयाबी हासिल कर ली है. पूछताछ में पता चला कि दोषी अशरफ अनपढ़ है और कम उम्र में ही आपराधिक वारदातों में संलिप्त हो गया था. उसके खिलाफ पहले से चोरी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट आदि के 6 मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: ग्राहक बनकर आए शातिर चोर ने होटल के एसी सहित अन्य सामानों पर किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी