बस्तर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में जमीन विवाद को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक बार फिर से बस्तर जिले में जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई है. पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
पुरानी रंजिश में हत्या : बस्तर ASP माहेश्वर नाग ने बताया कि सोमवार की रात बडांजी थाना क्षेत्र के राउतपारा में परमेश्वर यादव अपनी मां के साथ आरोपियों के घर गया हुआ था. जहां पुरानी रंजिश के कारण विवाद शुरू हुआ. धीरे धीरे विवाद बढ़ता गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि 3 लोगों ने मिलकर टंगिया से परमेश्वर पर हमला कर दिया.जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए थे.
तीन आरोपियों की गिरफ्तारी : हत्या की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी.जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया.पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरु की.
'' हत्या के 3 आरोपी दयाराम यादव, हलदर यादव और बलराम यादव को गिरफ्तार किया. जिन्हें थाने में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.'' माहेश्वर नाग, ASP बस्तर
वहीं करपावंड थाना क्षेत्र में भी एक महिला का शव मिला है. शव को फॉरेंसिक टीम के साथ पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा. बॉडी डी कम्पोज होने के कारण प्रथम दृष्टया कुछ भी कहना संभव नहीं है. मृतिका का नाम प्रमिला कश्यप है. जो मरेठा की निवासी है.
बिलासपुर की सड़कों पर दिखा फिलिस्तीन का झंडा, हिंदू जागरण मंच ने जताया विरोध
फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाले पांच युवकों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया
फिलिस्तीन का झंडा और ईडन गार्डन्स में क्रिकेट प्रेमी पाक कपल की कहानी