ETV Bharat / state

टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक सब इंस्पेक्टर भी घायल - Criminal killed in encounte Delhi - CRIMINAL KILLED IN ENCOUNTE DELHI

Police encounter in Ghaziabad: गाजियाबाद में विनय त्यागी की हत्या का आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. इस दौरान एक पुलिस उप निरीक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक साथी भागने में कामयाब हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 10, 2024, 9:22 AM IST

हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया. साहिबादाबाद इलाके में आज सुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें दक्ष नाम का आरोपी मारा गया. इस दौरान आरोपी का एक साथ मौके से फरार हो गया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई जिससे एक पुलिस उप निरीक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

3 मई को लूटपाट के बाद की हत्या: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया है, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया. बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई जिसमें एक पुलिस दरोगा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल दरोगा को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी बदमाश दिल्ली के सीलमपुर इलाके का रहने वाला था. 3 मई को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में टाटा स्टील कंपनी के बिजनेस हेड की हत्या कर दी गई थी, उस मामले का मुख्य आरोपी यही मृतक बदमाश था.

यह भी पढ़ें- नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 30 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

ट्रांस-हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल के मुताबिक, घटना सुबह करीब 5 बजे हुई जब पुलिस अधिकारी अर्थला के पास नियमित जांच कर रहे थे. उन्होंने एक बाइक पर दो व्यक्तियों को तेज गति से आते देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन सवार तेजी से मुड़ गए. पुलिस ने तुरंत उन्हें घेर लिया और अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि क्रॉस फायरिंग के दौरान पुलिस की एक गोली दक्ष को लगी और बाइक सड़क पर गिर गई. इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विनय त्यागी का फोन और हथियार बरामद कर लिये.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में तेजी से बढ़ रही 'ट्रांसजेंडर' आबादी!, 5 साल में डबल हो गए वोटर्स

हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया. साहिबादाबाद इलाके में आज सुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें दक्ष नाम का आरोपी मारा गया. इस दौरान आरोपी का एक साथ मौके से फरार हो गया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई जिससे एक पुलिस उप निरीक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

3 मई को लूटपाट के बाद की हत्या: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया है, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया. बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई जिसमें एक पुलिस दरोगा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल दरोगा को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी बदमाश दिल्ली के सीलमपुर इलाके का रहने वाला था. 3 मई को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में टाटा स्टील कंपनी के बिजनेस हेड की हत्या कर दी गई थी, उस मामले का मुख्य आरोपी यही मृतक बदमाश था.

यह भी पढ़ें- नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 30 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

ट्रांस-हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल के मुताबिक, घटना सुबह करीब 5 बजे हुई जब पुलिस अधिकारी अर्थला के पास नियमित जांच कर रहे थे. उन्होंने एक बाइक पर दो व्यक्तियों को तेज गति से आते देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन सवार तेजी से मुड़ गए. पुलिस ने तुरंत उन्हें घेर लिया और अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि क्रॉस फायरिंग के दौरान पुलिस की एक गोली दक्ष को लगी और बाइक सड़क पर गिर गई. इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विनय त्यागी का फोन और हथियार बरामद कर लिये.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में तेजी से बढ़ रही 'ट्रांसजेंडर' आबादी!, 5 साल में डबल हो गए वोटर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.