ETV Bharat / state

मोहाली में गैंगस्टर राजेश डोगरा की हत्या के आरोपी पीलीभीत में पकड़े गए, 30 राउंड चलाई थीं गोलियां - gangster Rajesh Dogra Mohali

पंजाब के मोहाली एयरपोर्ट के बाहर कुख्यात गैंगस्टर राजेश की आठ गोलियां मारकर हत्या करने वाले पांच आरोपी पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Mar 10, 2024, 10:07 AM IST

पीलीभीत : पंजाब के मोहाली एयरपोर्ट के बाहर कुख्यात गैंगस्टर राजेश की आठ गोलियां मारकर हत्या करने वाले पांच आरोपी पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. पंजाब पुलिस ने सूचना के आधार पर पीलीभीत में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस उन्हें लेकर रवाना हो गई है.

4 मार्च को मोहाली में एयरपोर्ट के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों ने कुख्यात गैंगस्टर राजेश डोगरा के पर करीब 30 राउंड गोलियां चलाई थीं. आठ गोलियां लगने से राजेश डोगरा की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही पंजाब पुलिस और स्पेशल टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही थीं. सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस शनिवार को पीलीभीत पहुंची और शाहगड गांव में अपराधियों के छिपे होने की सूचना पर पीलीभीत पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पंजाब पुलिस ने सतवीर सिंह और बबलू के घर पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान अनिल सिंह और बिल्ला श्यामलाल हरप्रीत सिंह संदीप सिंह और सोनी समेत कुल पांच लोगों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल, दो 32 बोर की रिवाल्वर, भारी मात्रा में कारतूस, चार गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. पीलीभीत पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद सभी को पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर पंजाब रवाना हो गई है. पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि पंजाब पुलिस के आने का इनपुट मिला था.

पीलीभीत : पंजाब के मोहाली एयरपोर्ट के बाहर कुख्यात गैंगस्टर राजेश की आठ गोलियां मारकर हत्या करने वाले पांच आरोपी पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. पंजाब पुलिस ने सूचना के आधार पर पीलीभीत में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस उन्हें लेकर रवाना हो गई है.

4 मार्च को मोहाली में एयरपोर्ट के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों ने कुख्यात गैंगस्टर राजेश डोगरा के पर करीब 30 राउंड गोलियां चलाई थीं. आठ गोलियां लगने से राजेश डोगरा की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही पंजाब पुलिस और स्पेशल टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही थीं. सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस शनिवार को पीलीभीत पहुंची और शाहगड गांव में अपराधियों के छिपे होने की सूचना पर पीलीभीत पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पंजाब पुलिस ने सतवीर सिंह और बबलू के घर पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान अनिल सिंह और बिल्ला श्यामलाल हरप्रीत सिंह संदीप सिंह और सोनी समेत कुल पांच लोगों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल, दो 32 बोर की रिवाल्वर, भारी मात्रा में कारतूस, चार गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. पीलीभीत पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद सभी को पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर पंजाब रवाना हो गई है. पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि पंजाब पुलिस के आने का इनपुट मिला था.

यह भी पढ़ें : पंजाब: मोहाली में एक शॉपिंग मॉल के बाहर गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में युवती को भगा ले गया गैर समुदाय का युवक, परिजनों ने थाने के सामने लगाया जाम, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

Last Updated : Mar 10, 2024, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.