कोटा: शराब ठेके पर लूट करने के बाद फरार हुए बदमाशों का पुलिस पर भी फायरिंग करने का मामला सामने है. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपियों को दबोच लिया है. यह पूरा मामला मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के जंगल के एरिया बोरावास का है.
आरोपियों ने गुरुवार रात को कनवास में सांगोद रोड स्थित एक शराब ठेके पर फायरिंग की थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया था. इस मामलों में कनवास थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद यह आरोपी बोरावास के जंगलों से गुजर रहे थे. जहां पर पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की.
पढ़ें: पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, गोली लगने से जवान घायल - Firing on Police Team
आरकेपुरम थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि शुक्रवार रात को बोरावास पुलिस चौकी के नजदीक मोहित राज और प्रमोद कांस्टेबल ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान कोटा की तरफ से बाइक आ रही थी. इन बाइक सवार को जब रुकवाया गया, तो आरोपी मोटरसाइकिल को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए. ऐसे में कोटा डैम की तरफ डेढ़ किलोमीटर अंदर जंगल में इन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने इन पर देसी कट्टे से फायर कर दिया. इसके बाद भंवरलाल उर्फ भूरा व अन्य ग्रामीणों की मदद से आरोपी को डिटेन कर लिया. थाने पर लाकर गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: बदमाशों और पुलिस में जमकर हुई गोलीबारी, पीछा कर दो बदमाश दबोचे - 2 miscreants arrested
आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, धारदार चाकू व छुरी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में कोटा के साबरमती कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय योगेश उर्फ अंशु सारासरव, 23 वर्षीय समीर उर्फ ईची और 21 वर्षीय रोहित उर्फ कबूतर वाल्मीकि शामिल है. थानाधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि समीर उर्फ ईची के खिलाफ 10, रोहित उर्फ कबूतर के खिलाफ 9 और योगेश उर्फ अंशु के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है.