ETV Bharat / state

Amazon वेयरहाउस का सामान लूटने वाले आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से तीन घायल, अस्पताल में भर्ती - Encounter in Greater noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Jun 11, 2024, 1:05 PM IST

Encounter in Greater noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में पुलिस की कुछ बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Amazon वेयरहाउस का सामान लूटने वाले आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़
Amazon वेयरहाउस का सामान लूटने वाले आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ (sSOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अमेजॉन(AMAZON) वेयरहाउस से डिलीवरी का सामान ले जा रहे ड्राइवर के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है, जिसके बाद पीड़ित ड्राइवर ने अपने मालिक के साथ सूरजपुर पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर दिया. जिसके बाद सोमवार देर रात थाना सूरजपुर/इकोटेक 3 पुलिस की चैकिंग के दौरान इन बदमाशों से वेटलैंड बफर जॉन के किनारे मुठभेड़ हो गई. जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ (SOURCE: ETV BHARAT)

बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा में अमेजॉन वेयरहाउस से सामान लेकर जा रहे ड्राइवर के साथ लूटपाट की और वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने अपने मालिक के साथ सूरजपुर पुलिस से मामले की शिकायत की.

दरअसल, सोमवार की सुबह 9:00 अमेजॉन वेयरहाउस से डिलीवरी के लिए सामान लेकर जा रहे ड्राइवर से बाइक सवार बदमाशों ने 130 मीटर रोड पर लूट की. बदमाशों के द्वारा छोटा हाथी टेम्पो में रखे 26 कट्टे/बंडल माल को लूट लिया गया जिसमें कस्टमर्स के मंगाए गए मोबाइल, घरेलू सामान व अन्य सामान भरा हुआ था. लाखों रुपए के समान को लेकर बदमाश फरार हो गए.

एडिशनल डीसीपी के लिए बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान गाजियाबाद निवासी सचिन उर्फ बिट्टू और हापुड़ निवासी राहुल और सनी के रूप में हुई है. इन तीनों बदमाशों के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई थी जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. वहीं इनका एक साथी जिला हापुड़ निवासी मोनू उर्फ दीपक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है और जल्द ही इस बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एडीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों ने अमेजॉन वेयरहाउस सूरजपुर से सामान लेकर जा रहे हैं ड्राइवर से समान की लूट कर ली गई थी और उसके बाद बदमाशों ने लूटे हुए छोटा हाथी टेम्पो को कुछ दूरी पर वेटलैंड बफर जोन के किनारे झुग्गी झोपड़ियो में छुपा दिया गया था.जिसको देर रात बदमाश लेकर जा रहे थे तभी पुलिस की बदमाशों की मुठभेड़ हो गई.

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके दौरान थाना ईकोटेक 3 और सूरजपुर पुलिस देर रात वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस की चार लुटेरे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें से तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है वहीं एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें-नोएडा: देश-विदेश के नामी कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी, गिरोह के सरगना सहित 6 गिरफ्तार - NOIDA FRAUD CASE

ये भी पढ़ें- नोएडा में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने से रोकने पर महिला ने की आत्महत्या - Noida Women committed suicide

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अमेजॉन(AMAZON) वेयरहाउस से डिलीवरी का सामान ले जा रहे ड्राइवर के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है, जिसके बाद पीड़ित ड्राइवर ने अपने मालिक के साथ सूरजपुर पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर दिया. जिसके बाद सोमवार देर रात थाना सूरजपुर/इकोटेक 3 पुलिस की चैकिंग के दौरान इन बदमाशों से वेटलैंड बफर जॉन के किनारे मुठभेड़ हो गई. जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ (SOURCE: ETV BHARAT)

बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा में अमेजॉन वेयरहाउस से सामान लेकर जा रहे ड्राइवर के साथ लूटपाट की और वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने अपने मालिक के साथ सूरजपुर पुलिस से मामले की शिकायत की.

दरअसल, सोमवार की सुबह 9:00 अमेजॉन वेयरहाउस से डिलीवरी के लिए सामान लेकर जा रहे ड्राइवर से बाइक सवार बदमाशों ने 130 मीटर रोड पर लूट की. बदमाशों के द्वारा छोटा हाथी टेम्पो में रखे 26 कट्टे/बंडल माल को लूट लिया गया जिसमें कस्टमर्स के मंगाए गए मोबाइल, घरेलू सामान व अन्य सामान भरा हुआ था. लाखों रुपए के समान को लेकर बदमाश फरार हो गए.

एडिशनल डीसीपी के लिए बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान गाजियाबाद निवासी सचिन उर्फ बिट्टू और हापुड़ निवासी राहुल और सनी के रूप में हुई है. इन तीनों बदमाशों के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई थी जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. वहीं इनका एक साथी जिला हापुड़ निवासी मोनू उर्फ दीपक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है और जल्द ही इस बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एडीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों ने अमेजॉन वेयरहाउस सूरजपुर से सामान लेकर जा रहे हैं ड्राइवर से समान की लूट कर ली गई थी और उसके बाद बदमाशों ने लूटे हुए छोटा हाथी टेम्पो को कुछ दूरी पर वेटलैंड बफर जोन के किनारे झुग्गी झोपड़ियो में छुपा दिया गया था.जिसको देर रात बदमाश लेकर जा रहे थे तभी पुलिस की बदमाशों की मुठभेड़ हो गई.

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके दौरान थाना ईकोटेक 3 और सूरजपुर पुलिस देर रात वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस की चार लुटेरे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें से तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है वहीं एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें-नोएडा: देश-विदेश के नामी कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी, गिरोह के सरगना सहित 6 गिरफ्तार - NOIDA FRAUD CASE

ये भी पढ़ें- नोएडा में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने से रोकने पर महिला ने की आत्महत्या - Noida Women committed suicide

Last Updated : Jun 11, 2024, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.