ETV Bharat / state

तलवार लेकर परिवार के साथ की मारपीट, पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट - Chirmiri Crime News

Accused of assaulting family चिरमिरी के डोमनहिल में मारपीट के चार आरोपियों को पुलिस को गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की थी.Chirmiri Crime News

Accused of assaulting family
तलवार लेकर परिवार के साथ की मारपीट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 23, 2024, 5:16 PM IST

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी के डोमनहिल में 19 जुलाई को एक घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया था. आरोपी लोहे की रॉड, तलवार और लाठी डंडा लेकर घर में घुसे थे.इसके बाद परिवार पर हमला किया. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कौन हैं आरोपी : मारपीट करने वाले चार आरोपियों में रोहित सिंह, विक्रम सिंह, अमित सिंह और नवीन पांडेय की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने इनके पास से मारपीट में इस्तेमाल किए गए हथियार को जब्त किया है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कार्रवाई शुरु की है. चारों आरोपी न्यायिक रिमांड पर हैं.

Accused of assaulting family
पुलिस ने हथियार किए जब्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

''19 जुलाई के दिन कोरिया चौकी के डोमिनहिल एरिया में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची.मारपीट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. इस प्रकरण में दोनों पक्षों से अपराध पंजीबद किया गया है.वहीं जिस पक्ष ने अपराध किया उस पार्टी के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.'' विवेक पाटले,चिरमिरी थाना प्रभारी

परिवार के साथ हुई थी मारपीट : चिरमिरी के डोमनहिल में बीते 19 जुलाई को परिवार पर हमला हुआ था. इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

शिवनाथ नदी में बाढ़ ! जानिए एसडीआरएफ ने कैसे किया रेस्क्यू - Durg SDRF team mock drill
बेमेतरा में शिवनाथ नदी के किनारे बस अनियंत्रित होकर पलटी, 28 लोग घायल
दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर महाआरती का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी के डोमनहिल में 19 जुलाई को एक घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया था. आरोपी लोहे की रॉड, तलवार और लाठी डंडा लेकर घर में घुसे थे.इसके बाद परिवार पर हमला किया. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कौन हैं आरोपी : मारपीट करने वाले चार आरोपियों में रोहित सिंह, विक्रम सिंह, अमित सिंह और नवीन पांडेय की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने इनके पास से मारपीट में इस्तेमाल किए गए हथियार को जब्त किया है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कार्रवाई शुरु की है. चारों आरोपी न्यायिक रिमांड पर हैं.

Accused of assaulting family
पुलिस ने हथियार किए जब्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

''19 जुलाई के दिन कोरिया चौकी के डोमिनहिल एरिया में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची.मारपीट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. इस प्रकरण में दोनों पक्षों से अपराध पंजीबद किया गया है.वहीं जिस पक्ष ने अपराध किया उस पार्टी के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.'' विवेक पाटले,चिरमिरी थाना प्रभारी

परिवार के साथ हुई थी मारपीट : चिरमिरी के डोमनहिल में बीते 19 जुलाई को परिवार पर हमला हुआ था. इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

शिवनाथ नदी में बाढ़ ! जानिए एसडीआरएफ ने कैसे किया रेस्क्यू - Durg SDRF team mock drill
बेमेतरा में शिवनाथ नदी के किनारे बस अनियंत्रित होकर पलटी, 28 लोग घायल
दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर महाआरती का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.