मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी के डोमनहिल में 19 जुलाई को एक घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया था. आरोपी लोहे की रॉड, तलवार और लाठी डंडा लेकर घर में घुसे थे.इसके बाद परिवार पर हमला किया. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कौन हैं आरोपी : मारपीट करने वाले चार आरोपियों में रोहित सिंह, विक्रम सिंह, अमित सिंह और नवीन पांडेय की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने इनके पास से मारपीट में इस्तेमाल किए गए हथियार को जब्त किया है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कार्रवाई शुरु की है. चारों आरोपी न्यायिक रिमांड पर हैं.
''19 जुलाई के दिन कोरिया चौकी के डोमिनहिल एरिया में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची.मारपीट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. इस प्रकरण में दोनों पक्षों से अपराध पंजीबद किया गया है.वहीं जिस पक्ष ने अपराध किया उस पार्टी के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.'' विवेक पाटले,चिरमिरी थाना प्रभारी
परिवार के साथ हुई थी मारपीट : चिरमिरी के डोमनहिल में बीते 19 जुलाई को परिवार पर हमला हुआ था. इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.