ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: बिस्किट की पेटी उतारने से मना करने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई, हिरासत में आरोपी - CHILD ASSAULT CASE

बिस्किट की पेटी उतारने से मना किया तो गोदाम मालिक ने बच्चे की पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Child assault case
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2024, 6:48 AM IST

Updated : Nov 16, 2024, 6:56 AM IST

रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र में एक बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई.

उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में एक गोदाम में बच्चे की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. पुलिस ने मामले में पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी. वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में डंडा लिए हुए मासूम बच्चे को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है और बच्चा हाथ जोड़ता छोड़ने की दुहाई दे रहा है.

बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाला आरोपी हिरासत में (Video-ETV Bharat)

पुलिस को सौंपी गई तहरीर में वादी ने बताया कि वो गदरपुर का रहने वाला है. 13 नवंबर को उसके बच्चे स्कूल की छुट्टी होने बाद खाना खाकर खेलने चले गए थे. गदरपुर निवासी एक व्यक्ति की वार्ड नंबर 4 इंद्रा विहार कॉलोनी गदरपुर में बिस्किट का गोदाम है. ये शख्स अक्सर उनके बच्चों को 10-20 रुपए का लालच देते हुए ट्रक से बिस्किट की पेटी उतरवा कर गोदाम में रखवाया करता था.

13 नवंबर को वो उसके बेटे और एक अन्य बच्चे को अपने साथ ले गया और बिस्किट की पेटी ट्रक से उतरवाने लगा. जब बच्चों ने ट्रक से पेटी उतारने से मना किया तो गोदाम मालिक ने बच्चों को गोदाम में बंद करते हुए उसके बेटे की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने फोन में बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद से बच्चों में डर है. बच्चे अब घर से बाहर निकालने में भी डर रहे हैं. वादी ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.- एसपी सीटी मनोज कत्याल

पढ़ें- चौकी पुलिस पर छात्रों के साथ मारपीट और अभद्रता का आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश

रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र में एक बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई.

उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में एक गोदाम में बच्चे की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. पुलिस ने मामले में पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी. वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में डंडा लिए हुए मासूम बच्चे को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है और बच्चा हाथ जोड़ता छोड़ने की दुहाई दे रहा है.

बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाला आरोपी हिरासत में (Video-ETV Bharat)

पुलिस को सौंपी गई तहरीर में वादी ने बताया कि वो गदरपुर का रहने वाला है. 13 नवंबर को उसके बच्चे स्कूल की छुट्टी होने बाद खाना खाकर खेलने चले गए थे. गदरपुर निवासी एक व्यक्ति की वार्ड नंबर 4 इंद्रा विहार कॉलोनी गदरपुर में बिस्किट का गोदाम है. ये शख्स अक्सर उनके बच्चों को 10-20 रुपए का लालच देते हुए ट्रक से बिस्किट की पेटी उतरवा कर गोदाम में रखवाया करता था.

13 नवंबर को वो उसके बेटे और एक अन्य बच्चे को अपने साथ ले गया और बिस्किट की पेटी ट्रक से उतरवाने लगा. जब बच्चों ने ट्रक से पेटी उतारने से मना किया तो गोदाम मालिक ने बच्चों को गोदाम में बंद करते हुए उसके बेटे की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने फोन में बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद से बच्चों में डर है. बच्चे अब घर से बाहर निकालने में भी डर रहे हैं. वादी ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.- एसपी सीटी मनोज कत्याल

पढ़ें- चौकी पुलिस पर छात्रों के साथ मारपीट और अभद्रता का आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश

Last Updated : Nov 16, 2024, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.