नई दिल्ली/गाजियाबाद: विक्रम मावी हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. दरअसल थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा अंडरपास सेवाधाम के पास चेकिंग की जा रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया.
हालांकि दोनों संदिग्ध पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे. इस दौरान मोटरसाइकिल फिसल गई और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के पैर में गोली लगी, जिसे मौके पर गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं दूसरा बदमाश वहां से भागने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में AC मैकेनिक का हत्यारोपी निकला दोस्त, पहले साथ में बैठकर पी शराब फिर की वारदात
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम गौरव बताया है. उसके पास से पुलिस को जिंदा कारतूस, चाकू और तमंचा मिला है. पूछताछ के दौरान गौरव ने पुलिस को बताया कि हाल ही में थाना लोनी बॉर्डर में हुई विक्रम मावी की हत्या में गौरव और उसका साथी हेमंत शामिल था. गौरव के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जबकि हेमंत के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि 11 मई की देर रात लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के शाहदरा में प्रॉपर्टी विवाद में दो भाइयों के बीच हुआ खूनी खेल, भतीजे की कर दी हत्या