ETV Bharat / state

10000 का इनामी नाबालिग के दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा की गढ़ी थाना पुलिस ने एक इनामी दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ साल 2023 की शुरूआत में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था.

accused of rape arrested
दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 10:51 PM IST

बांसवाड़ा. लंबे समय से फरार चल रहे नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गढ़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर इतना कि पकड़े जाने के डर से मोबाइल भी साथ में नहीं रखता था. पुलिस ने इस पर 10000 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस के अनुसार उसे आज सुबह उसी के गांव से गिरफ्तार किया है.

गढ़ी थाना पुलिस ने 10000 रुपए के इनामी और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कांस्टेबल मनमोहन सिंह और राजेंद्र कुमार की कड़ी मेहनत के बल पर हमने घाटोल क्षेत्र के कुवानिया निवासी ऋतिक मईड़ा पुत्र थावरा उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह हमें उसके घाटोल क्षेत्र स्थित घर पहुंचने की सूचना मिली थी. ऐसे में वहीं पर दबिश देकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, 1 लाख के इनामी गैंगस्टर को पकड़ा

आरोपी के खिलाफ वर्ष 2023 के शुरुआत में दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था. एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में वह वांटेड था. जब पकड़ में नहीं आया, तो पुलिस ने कुछ माह पूर्व उस पर 10000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था. गिरफ्तारी के बाद आज इसे पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया है. आरोपी के खिलाफ कई और थानों में भी प्रकरण दर्ज है सभी को सूचना भेज दी गई है. इस मामले के बाद उसे अन्य वांटेड मामलों में भी गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें: 50 हजार के इनामी को सीआईडी ने मुंबई से दबोचा, राजनीतिक नियुक्ति और मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के नाम पर करता था ठगी

पुलिस ने बताया कि आरोपी ऋतिक का लंबा अपराध का रिकॉर्ड रहा है. चोरी, नकबजनी व अन्य मामलों में भी वह वांटेड है. बेहद शातिर किस्म का होने के साथ ही उसने पूछताछ में बताया है तो वह मोबाइल अपने साथ कभी नहीं रखता था. उसे डर था कि कभी ना कभी कॉल डिटेल के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिस प्रकरण में हमने उसे गिरफ्तार किया है, वह करीब एक वर्ष पुराना है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 100 दिन की जो कार्य योजना बनाई गई है. उसी के आधार पर इसे गिरफ्तार किया है. यह जिले का सबसे बड़ा वांटेड अपराधी था.

बांसवाड़ा. लंबे समय से फरार चल रहे नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गढ़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर इतना कि पकड़े जाने के डर से मोबाइल भी साथ में नहीं रखता था. पुलिस ने इस पर 10000 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस के अनुसार उसे आज सुबह उसी के गांव से गिरफ्तार किया है.

गढ़ी थाना पुलिस ने 10000 रुपए के इनामी और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कांस्टेबल मनमोहन सिंह और राजेंद्र कुमार की कड़ी मेहनत के बल पर हमने घाटोल क्षेत्र के कुवानिया निवासी ऋतिक मईड़ा पुत्र थावरा उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह हमें उसके घाटोल क्षेत्र स्थित घर पहुंचने की सूचना मिली थी. ऐसे में वहीं पर दबिश देकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, 1 लाख के इनामी गैंगस्टर को पकड़ा

आरोपी के खिलाफ वर्ष 2023 के शुरुआत में दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था. एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में वह वांटेड था. जब पकड़ में नहीं आया, तो पुलिस ने कुछ माह पूर्व उस पर 10000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था. गिरफ्तारी के बाद आज इसे पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया है. आरोपी के खिलाफ कई और थानों में भी प्रकरण दर्ज है सभी को सूचना भेज दी गई है. इस मामले के बाद उसे अन्य वांटेड मामलों में भी गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें: 50 हजार के इनामी को सीआईडी ने मुंबई से दबोचा, राजनीतिक नियुक्ति और मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के नाम पर करता था ठगी

पुलिस ने बताया कि आरोपी ऋतिक का लंबा अपराध का रिकॉर्ड रहा है. चोरी, नकबजनी व अन्य मामलों में भी वह वांटेड है. बेहद शातिर किस्म का होने के साथ ही उसने पूछताछ में बताया है तो वह मोबाइल अपने साथ कभी नहीं रखता था. उसे डर था कि कभी ना कभी कॉल डिटेल के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिस प्रकरण में हमने उसे गिरफ्तार किया है, वह करीब एक वर्ष पुराना है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 100 दिन की जो कार्य योजना बनाई गई है. उसी के आधार पर इसे गिरफ्तार किया है. यह जिले का सबसे बड़ा वांटेड अपराधी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.