जयपुर. राजधानी के साइबर क्राइम थाने में गिरफ्तार आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है. साइबर फ्रॉड मामले में गिरफ्तार आरोपी सोमवार रात को थाने की खिड़की से कूद कर फरार हो गया. सोमवार रात को पुलिस गिरफ्तार आरोपी दीपक सिंह से पूछताछ कर रही थी. पूछताछ के दौरान मौका पाकर आरोपी खिड़की से कूद कर भाग निकला. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह पर तलाश की. लेकिन आरोपी का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया. विधायकपुरी थाने में फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाना अधिकारी श्रवण कुमार के मुताबिक सवाई माधोपुर निवासी दीपक सिंह को साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया गया था. साइबर थाने में साइबर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले की जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी दीपक सिंह साइबर फ्रॉड के लिए फेक अकाउंट उपलब्ध करवाता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था. पुलिस के स्पेशल टीम ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन और तकनीकी सहायता के आधार पर सोमवार को गिरफ्तार किया था. आरोपी को न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर भेजा था.
पढ़ें: बीकानेर : पुलिस को गच्चा देकर भागा दुष्कर्म का आरोपी, नाकाबंदी कर तलाश जारी
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट परिसर स्थित साइबर थाने में मरम्मत का कार्य चल रहा है. इसके चलते आरोपी दीपक को थाने के पास वाले कमरे में सोमवार रात को हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद पूछताछ कर रहे थे. पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मी किसी काम से कमरे से बाहर आए थे. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी दीपक सिंह खिड़की से कूदकर भाग गया. एक से दो मिनट बाद जब पुलिसकर्मी कमरे में पहुंचे, तो आरोपी के फरार होने का पता चला. आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गया था. इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने की जानकारी दी गई. पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है.