ETV Bharat / state

नोएडा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार - accused arrested in noida - ACCUSED ARRESTED IN NOIDA

शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में नोएडा में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले कुछ दिन से फरार चल रहा था.

शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाने का आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाने का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 25, 2024, 9:25 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को सेक्टर-63 पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान लखीमपुर खीरी निवासी शहादत के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-63 थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती और आरोपी एक ही कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई.

आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब युवती ने शादी को लेकर दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया. यही नहीं आरोपी ने युवती के साथ गाली गलौज और मारपीट भी की. साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी भी दी गई. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसके लिए पुलिस ने टीम गठित की थी. आरोपी बुधवार को किसी काम से सेक्टर-62 गोल चक्कर आया, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- भतीजी को परेशान करने वाले की द‍िनदहाड़े की थी हत्या, दिल्ली में गिरफ्तार

वहीं एक अन्य मामले में मंदिर जाने के लिए घर से निकली दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं. किशोरी के पिता ने पड़ोस के युवक पर दोनों को अगवा करने का आरोप लगाया है. जिस पड़ोसी युवक के साथ दोनों किशोरियां गई थीं, उसका भी फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है. आरोपी के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की बरामदगी के लिए फेज वन पुलिस ने एक टीम गठित की है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी और पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की सहेली हैं. बीते 22 जुलाई को वह मंदिर जाने का बोलकर घर से निकली थी. पुलिस किशोरियों के घर और मंदिर की बीच लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पहली पत्नी से मिलने से मना किया तो दूसरी पत्नी को मारकर नहर में फेंका, जानें पूरी कहानी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को सेक्टर-63 पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान लखीमपुर खीरी निवासी शहादत के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-63 थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती और आरोपी एक ही कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई.

आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब युवती ने शादी को लेकर दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया. यही नहीं आरोपी ने युवती के साथ गाली गलौज और मारपीट भी की. साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी भी दी गई. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसके लिए पुलिस ने टीम गठित की थी. आरोपी बुधवार को किसी काम से सेक्टर-62 गोल चक्कर आया, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- भतीजी को परेशान करने वाले की द‍िनदहाड़े की थी हत्या, दिल्ली में गिरफ्तार

वहीं एक अन्य मामले में मंदिर जाने के लिए घर से निकली दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं. किशोरी के पिता ने पड़ोस के युवक पर दोनों को अगवा करने का आरोप लगाया है. जिस पड़ोसी युवक के साथ दोनों किशोरियां गई थीं, उसका भी फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है. आरोपी के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की बरामदगी के लिए फेज वन पुलिस ने एक टीम गठित की है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी और पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की सहेली हैं. बीते 22 जुलाई को वह मंदिर जाने का बोलकर घर से निकली थी. पुलिस किशोरियों के घर और मंदिर की बीच लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पहली पत्नी से मिलने से मना किया तो दूसरी पत्नी को मारकर नहर में फेंका, जानें पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.