ETV Bharat / state

पुलिस की फील्डिंग में कातिल हुआ क्लीन बोल्ड, 600 दिन बाद खुद चलकर आया भगौड़ा - Bhilai Murder Case Solved - BHILAI MURDER CASE SOLVED

Bhilai Murder Case Solved कातिल कितना भी शातिर क्यों ना हो लेकिन वो कुछ ना कुछ सुराग जरुर छोड़ता है.लेकिन भिलाई के जवाहर मार्केट में हुई एक हत्या के कातिल को पकड़ने के लिए पुलिस को 600 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ा. क्योंकि पुलिसिया तंत्र आरोपी को ढूंढने में नाकाम थी.जब पुलिस ने उम्मीद छोड़ दी तो कातिल खुद उनके आंगन में चलकर आ गया.बस फिर क्या था,जनाब की अब खातिरदारी बड़े दरबार में जारी है.Accused absconding after murder

Bhilai Murder Case Solved
पुलिस की फील्डिंग में कातिल हुआ क्लीन बोल्ड (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 17, 2024, 7:22 PM IST

भिलाई : भिलाई के जवाहर मार्केट में मजदूरी का काम करने वाले एक शख्स की हत्या हुई थी. मृतक अक्सर काम के बाद बाजार बंद होने के बाद चबूतरे पर सो जाया करता था. लेकिन 1 सितंबर 2022 को मछली मार्केट में किसी ने मृतक के सीने पर भारी पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी थी.हत्या के बाद जब पुलिस ने जांच शुरु की. शव की शिनाख्त मोहम्मद फिरोज के तौर पर हुई. जांच में पता चला कि मृतक का छोटा भाई अक्सर उससे झगड़ा करता था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की.लेकिन पुलिस का शक गलत निकला.

पुलिस के सामने खड़ी हुई मुसीबत : इस केस में पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि जिस जगह पर हत्या हुई वहां पर किसी भी तरह का सीसीटीवी नहीं था.आसपास के जितने भी सीसीटीवी खंगाले गए उनमें किसी भी तरह का संदिग्ध भी नजर नहीं आया. पुलिस ने अपना खूफिया तंत्र मजबूत किया.इसके बाद इलाके के सभी संदिग्ध लोगों की लिस्ट निकलवाई.इस लिस्ट में एक शख्स जिसका नाम शहजाद था वो नहीं मिला.पतासाजी करने पर पता चला कि शहजाद को हत्या वाले दिन से किसी ने नहीं देखा है.

पुलिस का शक गहराया लेकिन शहजाद था लापता : पुलिस का शक अब शहजाद पर था.लेकिन शहजाद ना तो भिलाई में था और ना ही अपने पैतृक निवास पर.पुलिस ने शहजाद के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चला.पुलिस ने शहजाद को पकड़ने की उम्मीद छोड़ दी थी.लेकिन कहते हैं यदि आपने किसी चीज के लिए मेहनत की है तो भगवान भी आपकी मदद कर सकता है.शायद ऐसा ही कुछ भिलाई पुलिस के साथ हुआ.क्योंकि जिस शहजाद को ढूंढने के लिए पुलिस ने धरती पाताल एक किया था वो खुद बा खुद चलकर भिलाई क्षेत्र में आ गया.इसके बाद पुलिस के मुखबिर ने शहजाद के आने की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने इस बार देर ना करते हुए शहजाद को दबोच लिया.

''चबूतरे पर सोने को लेकर अक्सर मृतक और आरोपी के बीच विवाद होता था.मृतक सोने की जगह के लिए झगड़ा करता और आरोपी को गाली देता.इसी वजह से आरोपी ने हत्या की प्लानिंग की और मर्डर कर दिया.''- हरीश पाटिल,सीएसपी

पुलिस ने जब शहजाद को पकड़ा तो वो तोते की तरह अपना जुर्म कबूलने लगा.पुलिस को शहजाद ने बताया कि वो और मोहम्मद फिरोज एक ही चबूतरे पर सोते थे.लेकिन कई बार जगह को लेकर फिरोज उसे गंदी गालियां देता था. इससे तंग आकर शहजाद ने 31 अगस्त 2022 को फिरोज की हत्या का प्लान बनाया. इसके बाद शहजाद ने पत्थर से फिरोज के सीने पर वार किया. फिरोज की मौत के बाद शहजाद फरार होकर नागपुर चला गया. जब शहजाद को लगा की मामला ठंडा हो गया है तो वापस लौटा.लेकिन उसे नहीं पता था कि मामला जिस भट्टी पर चढ़ा है,उसकी आंच कम हुई है,लेकिन आग राख के बीच सुलग रही थी.

मनेंद्रगढ़ में मिला पत्रकार का शव, पुलिस को करीबी पर शक,जल्द होगा खुलासा
बच्चे को बचाते हुए महिला से टकराया बाइक सवार, रिश्तदारों ने इतना पीटा की हो गई मौत, पांच गिरफ्तार - pendra Road Accident
नकली सोना देकर असली पैसा ठगने वाले अरेस्ट,ओड़िशा से धरे गए तीन आरोपी - Gaurela Pendra Marwahi Fraud Case

भिलाई : भिलाई के जवाहर मार्केट में मजदूरी का काम करने वाले एक शख्स की हत्या हुई थी. मृतक अक्सर काम के बाद बाजार बंद होने के बाद चबूतरे पर सो जाया करता था. लेकिन 1 सितंबर 2022 को मछली मार्केट में किसी ने मृतक के सीने पर भारी पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी थी.हत्या के बाद जब पुलिस ने जांच शुरु की. शव की शिनाख्त मोहम्मद फिरोज के तौर पर हुई. जांच में पता चला कि मृतक का छोटा भाई अक्सर उससे झगड़ा करता था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की.लेकिन पुलिस का शक गलत निकला.

पुलिस के सामने खड़ी हुई मुसीबत : इस केस में पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि जिस जगह पर हत्या हुई वहां पर किसी भी तरह का सीसीटीवी नहीं था.आसपास के जितने भी सीसीटीवी खंगाले गए उनमें किसी भी तरह का संदिग्ध भी नजर नहीं आया. पुलिस ने अपना खूफिया तंत्र मजबूत किया.इसके बाद इलाके के सभी संदिग्ध लोगों की लिस्ट निकलवाई.इस लिस्ट में एक शख्स जिसका नाम शहजाद था वो नहीं मिला.पतासाजी करने पर पता चला कि शहजाद को हत्या वाले दिन से किसी ने नहीं देखा है.

पुलिस का शक गहराया लेकिन शहजाद था लापता : पुलिस का शक अब शहजाद पर था.लेकिन शहजाद ना तो भिलाई में था और ना ही अपने पैतृक निवास पर.पुलिस ने शहजाद के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चला.पुलिस ने शहजाद को पकड़ने की उम्मीद छोड़ दी थी.लेकिन कहते हैं यदि आपने किसी चीज के लिए मेहनत की है तो भगवान भी आपकी मदद कर सकता है.शायद ऐसा ही कुछ भिलाई पुलिस के साथ हुआ.क्योंकि जिस शहजाद को ढूंढने के लिए पुलिस ने धरती पाताल एक किया था वो खुद बा खुद चलकर भिलाई क्षेत्र में आ गया.इसके बाद पुलिस के मुखबिर ने शहजाद के आने की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने इस बार देर ना करते हुए शहजाद को दबोच लिया.

''चबूतरे पर सोने को लेकर अक्सर मृतक और आरोपी के बीच विवाद होता था.मृतक सोने की जगह के लिए झगड़ा करता और आरोपी को गाली देता.इसी वजह से आरोपी ने हत्या की प्लानिंग की और मर्डर कर दिया.''- हरीश पाटिल,सीएसपी

पुलिस ने जब शहजाद को पकड़ा तो वो तोते की तरह अपना जुर्म कबूलने लगा.पुलिस को शहजाद ने बताया कि वो और मोहम्मद फिरोज एक ही चबूतरे पर सोते थे.लेकिन कई बार जगह को लेकर फिरोज उसे गंदी गालियां देता था. इससे तंग आकर शहजाद ने 31 अगस्त 2022 को फिरोज की हत्या का प्लान बनाया. इसके बाद शहजाद ने पत्थर से फिरोज के सीने पर वार किया. फिरोज की मौत के बाद शहजाद फरार होकर नागपुर चला गया. जब शहजाद को लगा की मामला ठंडा हो गया है तो वापस लौटा.लेकिन उसे नहीं पता था कि मामला जिस भट्टी पर चढ़ा है,उसकी आंच कम हुई है,लेकिन आग राख के बीच सुलग रही थी.

मनेंद्रगढ़ में मिला पत्रकार का शव, पुलिस को करीबी पर शक,जल्द होगा खुलासा
बच्चे को बचाते हुए महिला से टकराया बाइक सवार, रिश्तदारों ने इतना पीटा की हो गई मौत, पांच गिरफ्तार - pendra Road Accident
नकली सोना देकर असली पैसा ठगने वाले अरेस्ट,ओड़िशा से धरे गए तीन आरोपी - Gaurela Pendra Marwahi Fraud Case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.