नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 3 अप्रैल को डाबड़ी इलाके में लिव इन में रह रही लिव इन पार्टनर की हत्या करने वाले आरोपी को आखिरकार राजस्थान से पकड़ लिया. आरोपी एक पेशेवर अपराधी है और उसे पर 10 आपराधिक मामले दर्ज है. आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और उसके शव को द्वारका के एक घर की अलमारी में रखकर फरार हो गया था.
डाबरी थाना इलाके के राजापुरी में लिव इन में रह रही महिला रुखसार की हत्या मामले में पुलिस ने आखिरकार लिव इन पार्टनर विपुल टेलर को गिरफ्तार कर लिया. विपुल टेलर की गिरफ्तारी चार राज्यों की खाक छानने के बाद राजस्थान से हुई. जानकारी के अनुसार, हत्या की वजह रुखसार द्वारा विपुल पर शादी का दबाव बनाने के साथ-साथ फ्लैट की किस्त चुकाने के लिए और पैसे की मांग करना था. इतना ही नहीं इस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. वह यह कि विपुल ट्रेलर एक शातिर अपराधी है जिस पर 10 मामले दर्ज हैं और वह सूरत का हिस्ट्रीसीटर है उस पर पहले से हत्या का प्रयास के अलावा अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं .
इतना ही नहीं वह इन दिनों भगोड़ा घोषित था और छिपकर रह रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह तिहाड़ जेल में भी एक मामले में बंद था और वहां उसने एक कैदी पर जानलेवा हमला किया था और फिर हरी नगर थाना में मामला दर्ज हुआ था. दरअसल, रुखसार और विपुल टेलर की दोस्ती सूरत में हुई थी. मेरठ की रहने वाली रुखसार के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 2017 में गुजरात के रहने वाले मोहम्मद मोहसिन से हुई थी लेकिन शादी के कुछ साल बाद उसका पति से तलाक हो गया. उसकी एक 5 साल की बेटी भी है जो अपने नाना नानी के साथ रहती है .
तलाक के बाद रुखसार सूरत में एक स्पा सेंटर चलाने लगी और स्पा सेंटर में ही उसकी मुलाकात विपुल टेलर से हुई. कुछ दिन वहां रहने के बाद दोनों पिछले साल दिल्ली आ गए और इस साल फरवरी में राजापुरी इलाके में एक फ्लैट खरीदा जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. इस फ्लैट में कुछ पैसे रुखसार ने लगाई और बाकी की किस्त के लिए वह विपुल से पैसे की मांग करने लगी, साथ ही विपुल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह विपुल पर शादी करने का दबाव भी बना रही थी इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ.
3 मार्च को रुखसार ने अपने पिता को फोन कर विपुल से झगड़े की बात बताई. साथ ही उसने यह भी कहा था कि उसके जान को खतरा है. इसके बाद आरोपी ने रुखसार के हत्या की योजना बनाई. वारदात वाले दिन रुखसार नशे में थी, जिसका फायदा उठाकर विपुल ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से यह पता चला की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपनी कार से निकला. कार नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो वह कार सोहना मुंबई एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पार करती पाई गई.
ये भी पढ़ें : नोएडा: 5 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, डिजिटल रेप की संभावना - Noida Innocent Girl Attempted Rape
पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में लगभग 1400 किलोमीटर तक उसके पीछे पुलिस भागती रही. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस बीच आरोपी की कार का एक्सीडेंट भी हुआ और उसे जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वह एक शहर से एंबुलेंस के जरिए दूसरे शहर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने बीच में ही उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने रुखसार का गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली. साथ ही यह भी बताया कि हत्या कर उसने शव को अलमारी में बंद कर दिया था. जिसका पता रुखसार के पिता और पुलिस के आने के बाद चला.
ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस का खुलासा- मामूली विवाद में हुई थी डिलीवरी बॉय की हत्या - Noida Delivery Boy Murder Case